
शुक्रवार को गया आरपीएफ के सीसीटीवी कंट्रोल रूम ड्यूटी में तैनात महिला आरक्षी सुष्मिता टूडू के द्वारा देखे जाने के उपरांत मिली सूचना के आधार पर आरपीएफ गया के अधिकारी व जवानों एवं सीआईबी के एक बल सदस्य द्वारा अपराधिक निगरानी के क्रम में प्लेटफार्म संख्या 1 बी के सामने स्थित आरएमएस बिल्डिंग के पास एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया। उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम चंदन कुमार उम्र 20 वर्ष पिता कमलेश सिंह ( स्कूल टीचर ) पता – कोबिल थाना इस्लामपुर जिला नालंदा ( बिहार) बताया। उसके पिट्ठू बैग पर संदेह होने पर मौके पर उपस्थित गवाहों के समक्ष तलाशी ली गई तो चोरी के 2 एंड्रॉयड मोबाइल बरामद हुआ। दोनों मोबाइल के संबंध में पूछने पर उसने बताया कि वह अपने पिता की अनुमति के बगैर गया में रहकर पढ़ाई करता है तथा अभी बीए-पार्ट 1 का स्टूडेंट है। उसने कहा कि चार दिन पहले उसका मोबाइल गया स्टेशन पर खो गया था। जिस वजह से उसने किसी अन्य यात्री यात्री का मोबाइल चोरी कर लिया है। बरामद दोनों एंड्रॉयड मोबाइल को मौके पर जब्ती सूची बनाते हुए ज़ब्त किया गया। जीआरपी थाना गया ले जाया गया। जहां कांड संख्या 167 /2023 अंतर्गत धारा 414 भादवि पंजीकृत किया गया । उक्त मामले में ज़ब्त मोबाइल का अनुमानित मूल्य ₹35000/- आंका गया है
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल