‘माल महाराज के मिर्जा खेले होली’ के तर्ज पर रेलवे की जमीन पर लगी दुकानों से हो रही अवैध वसूली

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

देखा जाए तो रेलवे की भूमि का देखरेख करने की जिम्मेदारी स्थानीय मंडल सहायक अभियंता की है। जिनके मातहत काम करने वाले कार्य निरीक्षक(आईओडब्ल्यू) या तो चल रही दुकानों के बारे में(अतिक्रमण) में अपने वरीय को रिपोर्ट नहीं करते हैं या फिर इनकी चुप्पी में इनकी भी सहभागिता नजर आती है। यदि आईओडब्ल्यू रिपोर्ट करते भी होंगे तो ऊपर जाकर मामला दब जाता होगा। वैसे तो यही चर्चा है कि माल महाराज के और मिर्जा होली खेल रहे हैं।

image editor output image39708247 17586243916192554486883545195924 'माल महाराज के मिर्जा खेले होली' के तर्ज पर रेलवे की जमीन पर लगी दुकानों से हो रही अवैध वसूली

पूर्व मध्य रेल के डीडीयू मंडल के गया जंक्शन के पदाधिकारी की मिलीभगत से डेल्हा साइड एक नंबर रेल गुमटी(बंद) के पास फल एवं सब्जियों की मंडी सज गई है। कुछ महीने पहले स्थानीय रेल प्रशासन ने यहां से करीब चार दर्जन अस्थायी दुकानों को हटाने के साथ एक संयुक्त रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी थी लेकिन दुकानें आज भी गुलजार है तो पिछली रिपोर्ट झूठ साबित हो रही है। डीडीयू मंडल के इस स्थान पर या फिर एस एंड टी कार्यालय के सामने अवैध रूप से दुकानें संचालित होने के पीछे स्थानीय रेल प्रशासन की मिलीभगत साफ दृष्टिगोचर होती है। यदि ऐसा नहीं है तो जब डेल्हा साइड में 06 जून को यहां से दुकानों को हटा दिए जाने की रिपोर्ट के बाद फिर दुकानें कैसे सज गई?

नेजाम’ बदल गए पर स्थिति नहीं बदली

image editor output image309715981 17586245553648317406989118239929 'माल महाराज के मिर्जा खेले होली' के तर्ज पर रेलवे की जमीन पर लगी दुकानों से हो रही अवैध वसूली

एक नंबर गुमटी(बंद) के दोनों साइड में 150 से अधिक फल एवं सब्जियों की दुकानों की भरमार है। हाल ही में एक तरफ की दुकानों से रुपयों की वसूली करने वाला एक व्यक्ति जो कथित रूप से आरपीएफ का ठीकेदार के नाम से जाना जाता है, उसे जिला पुलिस बल ने मारपीट के किसी मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना विश्वकर्मा पूजा के एक दो पहले की बताई जा रही है। अब इनकी जगह कोई दूसरा ‘नेजाम’ है जो वसूली करता है। वहीं डेल्हा साइड की दुकानों से पैसे वसूलने वाले भी ‘नेजाम’ बदल दिए गए हैं।

एक के साथ एक फ्री का ऑफर मिला

image editor output image46172894 17582740142525205809428248959049 'माल महाराज के मिर्जा खेले होली' के तर्ज पर रेलवे की जमीन पर लगी दुकानों से हो रही अवैध वसूली

गया जंक्शन के डेल्हा साइड में ऑटो स्टैंड का ठीकेदार बदल गया है। पितृपक्ष मेला 2025 की अवधि में पुराने ठीकेदार का कार्यकाल समाप्त हो गया था। शायद 11 सितंबर तक पुराने ठीकेदार थे, इसके बाद नए ठीकेदार के साथ रेलवे ने तीन साल के लिए अनुबंध किया है। जिसे इसके साथ एक फ्री ऑफर दिया गया है। ऑफर यह मिला है कि जो ऑटो स्टैंड का काम देखेगा उसे ही डेल्हा साइड के एक नंबर गुमटी के पास लगने वाली दुकानों से पैसे वसूल करेगा। चर्चा है कि गया आरपीएफ पोस्ट के एक-दो सिपाही ने इसमें अहम भूमिका निभाई है।

लाखों की होती है मासिक वसूली

image editor output image 848784880 17586249922545122711314681414901 'माल महाराज के मिर्जा खेले होली' के तर्ज पर रेलवे की जमीन पर लगी दुकानों से हो रही अवैध वसूली
image editor output image 5163415 17586250361683359513697329887565 'माल महाराज के मिर्जा खेले होली' के तर्ज पर रेलवे की जमीन पर लगी दुकानों से हो रही अवैध वसूली
image editor output image1369742699 17586250115622633263421118100403 'माल महाराज के मिर्जा खेले होली' के तर्ज पर रेलवे की जमीन पर लगी दुकानों से हो रही अवैध वसूली

बताया जाता है कि एक दुकान से 200 से 250 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से वसूली होती है। दोनों तरफ की दुकानों को मिला दें तो करीब 150 से अधिक दुकानें लगती है। इस हिसाब से यदि औसतन 200 रुपये ही मान लिया जाता है तो 30 हजार रुपये प्रतिदिन अवैध रूप से वसूली की जा रही है। महीने का हिसाब करें तो करीब 09 लाख रुपए और सालाना   1 करोड़ रुपए वसूली की जा रही है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *