90 दिनों में ट्रेन से टकराकर 335 लोगों की गई जान, रेलवे ट्रैक पर न चलें, यह खतरनाक भी है और अपराध भी

Deobarat Mandal

रेलवे ट्रैक पर संरक्षा के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा उठाए गए कई कदम

देवब्रत मंडल

पूर्व मध्य रेल द्वारा सुरक्षित एवं बाधारहित रेल परिचालन के लिए कई कदम उठाए गए हैं। इसी कड़ी में रेलवे ट्रैकों का नवीनीकरण, महत्वपूर्ण रेलखंडों की फेंसिंग, घनी आबदी वाले क्षेत्रों में चहारदिवार आदि के बाद कई रेलखंडों में ट्रेनों की गतिसीमा में वृद्धि की गयी है । रेलवे द्वारा यात्री सुरक्षा के मद्देनजर एफओबी/एलएचएस/सब-वे के निर्माण सहित यात्री सुरक्षा/संरक्षा के मद्देनजर कई कदम उठाए गए हैं। सोशल मीडिया सहित विभिन्न प्रचार माध्यमों द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन आदि के माध्यक से रेलवे ट्रैक से उचित दूरी बनाए रखने की सलाह दी जाती रही है।

हुई मौतों के आंकड़े में सर्वाधिक दानापुर मंडल अंतर्गत

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि गलत तरीके से रेलवे ट्रैक पार करने में जनवरी, 2025 से मार्च, 2025 तक पूर्व मध्य रेल के विभिन्न रेलखंडों में लगभग 335 लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से पैदल या वाहन के साथ ट्रेन से टकराकर मौत हो गयी। इनमें सर्वाधिक दानापुर मंडल में 136, सोनपुर मंडल में 22, समस्तीपुर मंडल में 66, पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 62 तथा धनबाद मंडल में 49 लोगों की अवैध तरीके से रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन से टकराकर मौत हो गयी।

रेल प्रशासन ने लोगों से किया है अनुरोध

image editor output image 909868907 17465430542817696053087168164898 90 दिनों में ट्रेन से टकराकर 335 लोगों की गई जान, रेलवे ट्रैक पर न चलें, यह खतरनाक भी है और अपराध भी
जागरूक अभियान के तहत डीडीयू जंक्शन पर नुक्कड़ नाटक

रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध किया है कि जल्दबाजी में रेल पटरी पार कर अपने जीवन को खतरे में ना डालें। साथ ही एक प्लेफार्म से दूसरे प्लेफटफार्म पर जाने के लिए सदैव सब-वे या फुट ओवर ब्रिज का प्रयोग करें। रेलवे ट्रैक के आस पास हमेशा सतर्क रहें तथा रेलवे ट्रैक से हमेशा पर्याप्त दूरी बनाकर रखें। रेलवे ट्रैक हमेशा अधिकृत समपार फाटकों से ही पार करें। यत्र-तत्र अनधिकृत रूप से रेलवे ट्रैक पार करना गैरकानुनी तथा जानलेवा है। रेलवे ट्रैक पर न चलें, यह खतरनाक भी है और अपराध भी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *