देवब्रत मंडल


गयाजी के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित शुभम नर्सिंग होम में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक नवजात शिशु के जन्म के बाद उसे बदलकर दूसरे मृत नवजात को परिजनों को दिखाने का आरोप लगाया गया है। यह घटना रविवार को प्रकाश निकेतन मकान में संचालित इस नर्सिंग होम में हुई।
परिजनों का आरोप
पीड़ित परिवार नालंदा जिले के खुदागंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है। मुकेश कुमार ने बताया कि उनके छोटे भाई की पत्नी ने शनिवार की देर रात नर्सिंग होम में एक स्वस्थ लड़के को जन्म दिया था। लेकिन नर्सिंग होम की महिला डॉक्टर ने नवजात को बिना दिखाए सीरियस बताकर शिशु रोग विशेषज्ञ के पास भेज दिया, जहां बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों ने नर्सिंग होम संचालक डॉ. मंजू सिंह पर बच्चा बदलने का आरोप लगाया है।

हंगामा और जांच
घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया, जिससे अस्पताल संचालक और डॉक्टर मौके से फरार हो गए। कोतवाली थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
नर्सिंग होम विवाद
ऐसे मामले पहले भी सामने आते रहे हैं जहां नर्सिंग होम में लापरवाही या अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। मुजफ्फरपुर में एक निजी नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान नवजात की मौत के बाद परिजनों ने चिकित्सकों की लापरवाही का आरोप लगाया था। इस तरह के मामलों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और जवाबदेही पर सवाल उठते हैं।