देवब्रत मंडल

गया जिले के मानपुर में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। यह वारदात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में हुई है। मृतक की पहचान 26 वर्षीय रौशन कुमार के रूप में हुई है।
वारदात के बाद हंगामा
इस हत्याकांड के बाद मृतक के परिजन आक्रोशित हो गए और पुलिस के समक्ष हंगामा करने लगे। परिजन शव उठाने का विरोध कर रहे थे। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया।
पुलिस की कार्रवाई

एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। एफएसएल टीम और तकनीकी टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है।
जांच में जुटी है पुलिस
एसएसपी ने बताया कि गया पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और सभी संभावित बिंदुओं पर गहन जांच की जा रही है। पुलिस जल्द ही इस कांड का सफल उद्भेदन करने और अपराधकर्मियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।