कोंच में युवक की गला रेतकर हुई हत्या के मामले में कांड दर्ज, नौकरी और शादी के नाम पर ठगी का आरोप

Deobarat Mandal

महताब अंसारी

image search 16704966859512882778153119312335 कोंच में युवक की गला रेतकर हुई हत्या के मामले में कांड दर्ज, नौकरी और शादी के नाम पर ठगी का आरोप
प्रतीकात्मक तस्वीर(इंटरनेट)

गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र के श्रीगांव पंचायत अंतर्गत सलोनी बिगहा गांव के समीप एक युवक की गला रेतकर हत्या बीते दिनों कर दी गई थी। इस मामले ने पुलिस ने कांड दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवक के पिता परमानंद पासवान ग्राम बेलखारा थाना शहर तेलपा जिला अरवल निवासी ने दूरभाष पर बताया कि उनका पुत्र मनोज पासवान (35) अन्य प्रदेश में पत्नी के साथ रहकर एक कंपनी में मजदूरी करता था। जहां कुछ वर्ष पहले उसकी पत्नी की मृत्यु हो गई थी। इसके बाद उसे मुआवजा राशि मिली थी। वह राशि मेरे पुत्र के बैंक खाते में ही था। इसी बीच उसे नौकरी का झांसा और पुनः शादी कराने के नाम पर उससे लाखों रुपए की निकासी कर ली गई। मृतक के पिता ने ऐसा आरोप पड़ोसी गांव दरियापुर जिला अरवल निवासी रंजीत सिंह पर लगाया है। उन्होंने बताया है कि मउनका पुत्र मनोज पासवान बीते 8 – 9 दिनों से लापता था। काफी खोजबीन के बाद स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराने पहुंचे। इसी बीच एक शव का फोटो उन्हें पुलिस ने दिखाया। जो पुत्र मनोज का ही था। हालांकि, तबतक काफी देर हो चुकी थी और पुलिस ने अज्ञात शव मानकर उसका दाह संस्कार भी कर दिया था। इधर, कोंच थाना की पुलिस पिता की शिकायत पर कांड संख्या 367/25 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *