चलती ट्रेन से उतरने के क्रम में ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गैप में गिर गए बागेश्वरी मोहल्ले के यात्री की आरपीएफ ने बचाई जान

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image1439221333 1759240420211648244812890229814 चलती ट्रेन से उतरने के क्रम में ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गैप में गिर गए बागेश्वरी मोहल्ले के यात्री की आरपीएफ ने बचाई जान

गाड़ी संख्या 04452 हावड़ा स्पेशल ट्रेन से चलती अवस्था में गिरे यात्री को “ऑपरेशन जीवन रक्षा” के तहत बचाने की घटना दिनांक 30 सितंबर 2025 को गया रेलवे स्टेशन पर हुई। गया जी शहर के बागेश्वरी मोहल्ले के निवासी सुरेंद्र नामक यात्री, जो पंडित दीनदयाल से गया तक सामान्य कोच में यात्रा कर रहे थे, चलती ट्रेन से उतरने के प्रयास में कोच और प्लेटफॉर्म के बीच गैप में गिरकर ट्रैक पर चले गए। इस घटना में यात्री के कमर में गंभीर चोट आई।

रेलवे सुरक्षा बल की त्वरित कार्रवाई

  • रेलवे सुरक्षा बल गया के जवानों ने यात्रियों के सहयोग से घायल यात्री को ट्रैक से बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार दिया।
  • घायल यात्री को प्राइवेट वाहन से रेलवे हॉस्पिटल गया भेजा गया, जहां उनकी मां और बहन उपस्थित थीं।
  • परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए यात्री को अपने साथ ले जाने का अनुरोध किया, जिसे स्वीकार कर लिया गया।

संबंधित अधिकारी और कर्मचारी

  • उप निरीक्षक विकास कुमार
  • उप निरीक्षक जावेद इकबाल
  • सहायक उप निरीक्षक रामसेवक
  • कांस्टेबल शशि शेखर
  • कांस्टेबल मुकेश कुमार
  • कांस्टेबल विकास कुमार
  • कांस्टेबल आर पी सिंह

इस घटना में रेलवे सुरक्षा बल की त्वरित कार्रवाई और यात्रियों के सहयोग से घायल यात्री की जान बचाई जा सकी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *