देवब्रत मंडल

गया नगर निगम के वार्ड नं 04 अंतर्गत पिछले चार दिनों से भारी जलजमाव बरकरार है। जल जमाव के कारण आम नागरिकों के साथ यहां रहने वाले लोगों को घर तक पहुंच पाना मुश्किल हो गया है।
आमजन सहित वार्ड पार्षद भी हैं परेशान
गया जी शहर में जल जमाव की समस्या को देखने व समझने के लिए नगर आयुक्त के नेतृत्व में उनके अधीनस्थ पदाधिकारियों ने कई इलाकों में भ्रमण किया है लेकिन इस क्षेत्र की समस्याओं को देखने के लिए कोई नहीं आए। यहां रह रहे रेलवे के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के परिवार के अलावा अन्य नागरिकों का कहना है कि इस समस्या से केवल वे परेशान नहीं हैं, बल्कि वार्ड पार्षद भी इस समस्या से परेशान हैं।
लोगों के घरों तक आने जाने के लिए सड़क व नाली निर्माण जरूरी

स्थानीय लोगों ने कहा कि इस क्षेत्र में न तो नाली का निर्माण कराया जा सका है और न तो सड़क ही बनाया गया है। जिसके कारण बरसात के मौसम में रामशिला-प्रेतशिला मुख्य पथ से इस क्षेत्र में रहने वाले लोग पूरी तरह कट जाते हैं।
पार्षद के घर भी इसी मोहल्ले में है
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में केवल आमलोग ही नहीं निवास करते हैं बल्कि वार्ड नं 04 की पार्षद अनुपमा कुमारी के भी आवास हैं। जिन्हें भी अपने घर तक आने जाने में परेशानी होती है। यहां तक कि आम जनता अपने काम को लेकर पार्षद के घर तक आना पड़ता है लेकिन इस समस्या के कारण उन्हें भी परेशानी होती है।
वार्ड पार्षद का ध्यान आकृष्ट कराया गया

इस क्षेत्र के लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में नाली और सड़क नहीं बनने से उत्पन्न हो रही समस्याओं से वार्ड पार्षद को अवगत कराया गया है। पार्षद ने कहा है कि इस समस्या को लेकर निगम बोर्ड की बैठक में निगमायुक्त को अवगत कराया जाएगा। लोगों ने बताया कि पार्षद ने भरोसा दिलाया है कि इस समस्या का निदान करवाने की दिशा में पहल की जा रही है।
जल निकासी की लोगों ने की मांग
इस क्षेत्र के लोगों ने नगर आयुक्त से मांग की है कि जल निकासी की वैकल्पिक व्यवस्था के तहत मोटर लगाकर पानी की निकासी कराया जाए। साथ ही निगम के सम्बंधित अभियंता को क्षेत्र में भ्रमण कर पथ एवं नाली निर्माण की संभावनाएं तलाश कर योजना को स्वीकृति प्रदान करवाने की कृपा की जाए।