एनसीसी में एनरोलमेंट के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय जेठियन में हुई जांच परीक्षा

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image1645207284 17455860744083464702093491555653 एनसीसी में एनरोलमेंट के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय जेठियन में हुई जांच परीक्षा

27 बिहार बटालियन एनसीसी गया के समादेशी पदाधिकारी कर्नल ए. एस पारीकर के निर्देशन में और प्रशासनिक पदाधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल रोहित चौहान के मार्गदर्शन में बटालियन के अधीन आने वाले जवाहर नवोदय विद्यालय जेठियन में अवस्थित एनसीसी टूप में भर्ती की प्रकिया हुई। इस दौरान सर्वप्रथम दौड़ कराया गया। उसके बाद बिम्ब , शिट अप , लंबाई माप और पुश अप करवाकर फिजिकल फिटनेस एवं एनसीसी में भर्ती के जो मापदंड है उनकी जांच की गई। समादेशी पदाधिकारी ने बताया कि इस दौर से गुजरने के बाद लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसका परिणाम एक सप्ताह तक आने को उम्मीद है। सफल छात्र का ही एनसीसी में एनरोलमेंट होना है, जिसमें 50 कैडेट्स की भर्ती एनसीसी में की जानी है । इस मौके पर सूबेदार मेजर सरदारी लाल, ट्रेनिंग जे. सी.ओ. सूबेदार सूरज सोरेन, एन.सी.ओ हवलदार वाई. के. यादव मौजूद थे l

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *