देवब्रत मंडल

27 बिहार बटालियन एनसीसी गया के समादेशी पदाधिकारी कर्नल ए. एस पारीकर के निर्देशन में और प्रशासनिक पदाधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल रोहित चौहान के मार्गदर्शन में बटालियन के अधीन आने वाले जवाहर नवोदय विद्यालय जेठियन में अवस्थित एनसीसी टूप में भर्ती की प्रकिया हुई। इस दौरान सर्वप्रथम दौड़ कराया गया। उसके बाद बिम्ब , शिट अप , लंबाई माप और पुश अप करवाकर फिजिकल फिटनेस एवं एनसीसी में भर्ती के जो मापदंड है उनकी जांच की गई। समादेशी पदाधिकारी ने बताया कि इस दौर से गुजरने के बाद लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसका परिणाम एक सप्ताह तक आने को उम्मीद है। सफल छात्र का ही एनसीसी में एनरोलमेंट होना है, जिसमें 50 कैडेट्स की भर्ती एनसीसी में की जानी है । इस मौके पर सूबेदार मेजर सरदारी लाल, ट्रेनिंग जे. सी.ओ. सूबेदार सूरज सोरेन, एन.सी.ओ हवलदार वाई. के. यादव मौजूद थे l