2022 बैच के आईपीओएस अंशुमान बने गया जी के सीनियर डाक अधीक्षक, पूर्व में रहे शंभू राय बने विजिलेंस ऑफिसर

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image118458321 17635509421846164068957068200637 2022 बैच के आईपीओएस अंशुमान बने गया जी के सीनियर डाक अधीक्षक, पूर्व में रहे शंभू राय बने विजिलेंस ऑफिसर
वरीय डाक अधीक्षक श्री अंशुमान

बुधवार को गया डाक प्रमंडल गया जी में नव नियुक्त भारतीय डाक सेवा के पदाधिकारी अंशुमान ने वरीय डाक अधीक्षक के पद पर अपना योगदान दिया है। वहीं पूर्व से कार्यरत वरीय डाक अधीक्षक शंभू राय को सतर्कता पदाधिकारी पटना में प्रतिनियुक्ति किया गया है। श्री अंशुमान ने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि गयाजी प्रमंडल के सभी ग्राहकों को भारतीय डाक विभाग के अंतर्गत संचालित सभी सिटीजन सेंट्रिक Services को जनसुलभ बनाने का शतप्रतिशत प्रयास किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को सरकार की जनोपयोगी सेवाओं से लाभान्वित किया जा सकें। श्री अंशुमान 2022 बैच के आईपीओएस अधिकारी हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *