देवब्रत मंडल

स्टेशन इम्प्रूवमेंट ग्रुप की बैठक में गया जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर प्रवेश द्वार के ठीक बगल में बने इस यूरिनल का मुद्दा उठा। इस यूरिनल के कारण रेलयात्रियों को हो रही परेशानी को देखते हुए इस बंद करके तोड़े जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में इसके अलावा कई और समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया।
रेल के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस यूरिनल के कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है और साथ ही बगल में संचालित कार्यालय के कर्मचारियों को भी इससे परेशानी हो रही है। चर्चा के दौरान यह बात सामने आई कि जब प्रतीक्षालय में यह सुविधा यात्रियों को दे दी गई है तो फिर यहां पर इसे बने रहना उचित नहीं जान पड़ता है।
रेल सूत्रों ने बताया कि बैठक में यात्री सुविधाओं से जुड़े विभागों के पर्यवेक्षक स्तर के रेलकर्मी शामिल थे। बैठक में कहीं बाउंड्री वाल टूटे रहने तो कहीं जल जमाव आदि के भी मुद्दे पर चर्चा हुई। जिसे जल्द ही दूर करने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में आरपीएफ के भी प्रतिनिधि के तौर पर एक पदाधिकारी मौजूद थे।