क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्त्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक में जानें गयाजी के सदस्यों ने दिए क्या क्या सुझाव

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image1174346045 17690940726394266253574716263811 क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्त्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक में जानें गयाजी के सदस्यों ने दिए क्या क्या सुझाव
डीके जैन को गुलदस्ता देकर स्वागत करते रेल महाप्रबंधक

गुरुवार को पटना में क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (Zonal Railway Users Consultative Committee) की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में सांसद,विधायक एवं जेड.आर.यू.सी.सी. के अन्य 38 सदस्यों ने भाग लिया एवं यात्री सुविधाओं में वृद्धि तथा जन-आकांक्षाओं से जुड़े मुद्दों के संबंध में बहुमूल्य सुझाव दिये जिस पर महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह द्वारा गंभीरता से विचार करने की बात कही गयी। बैठक में सांसद उपेन्द्र कुशवाहा, डॉ. भीम सिंह, रामप्रीत मंडल, अशोक कुमार यादव, मनीष जायसवाल, सांसद शांभवी, विधायक रामनिवास शाह सहित क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के अन्य सदस्यों ने पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में रेल अवसंरचना के विकास, यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी आदि के संबंध में अपना बहुमूल्य सुझाव दिए। सदस्यों ने रेलवे द्वारा की जा रही नई लाईनों के निर्माण, दोहरीकरण, स्टेशनों के पुनर्विकास जैसे आधारभूत संरचना के कार्याें में तेजी आने पर संतोष व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने वंदे भारत, अमृत भारत के साथ ही नई ट्रेनों के परिचालन एवं विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों के दिए गए ठहराव हेतु रेलवे का आभार व्यक्त किया। इस बैठक में गया से कौशलेंद्र प्रताप एवं डीके जैन भाग लिए। दोनों सदस्यों ने गया से मुंबई तथा बैंगलोर के लिए नए गाड़ी चलाने की मांग रखी। जिसमें गया से प्रतिदिन मुम्बई तथा बंगलौर के लिए सीधी ट्रेन की मांग की। गया में नई वाशिंग पिट बनाया जाने, गया से पटना के लिए रात्रि 8.00 बजे प्रतिदिन ट्रेन शुरू करने (जो कोविड कल से बंद है), कार पार्किंग में कम से कम 75/ लिए जाते हैं जो कि 50 से अधिक नहीं होने, गया से चल रही प्रमुख गाड़ी जो साप्ताहिक चल रहे हैं उसकी बारंबारता (फ्रिक्वेंसी) बढ़ाते हुए तीन दिन या प्रतिदिन करने की मांग रखी। वहीं गया में बनाए जा रहे आरओबी को जल्द बनाए जाने की मांग की। जिसमें विशेष कर रसलपुर, बंधुआ, बागेश्वरी, एफसीआई के पास बनाए जाने वाले आरओबी की बात कही। गया में रेलवे अस्पताल को बेहतर बनाने बनाकर आम आदमी के लिए भी इसमें स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की गई। साथ ही अगली बैठक गया में आयोजित करने की मांग की गई। बैठक में महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने कहा कि हम उत्कृष्ट कार्य निष्पादन तथा कार्यक्षेत्र में दक्षता को बढ़ाकर इस क्षेत्रीय रेल को निरंतर आगे बढ़ाने की ओर सदा अग्रसर हैं और इस दिशा में “यात्री सुविधा” हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। महाप्रबंधक ने कहा कि यात्री सेवाओं से संबंधित मामलों पर परामर्श, यात्री सेवाओं की गुणवत्ता तथा दक्षता में सुधार आदि के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों को यात्रियों के प्रति और ज्यादा अनुकूल एवं लाभदायक बनाने के लिए सदस्यों द्वारा प्राप्त सुझाव काफी महत्वपूर्ण है। बैठक के अंत में महाप्रबंधक श्री सिंह ने कहा कि हमने आपके बहुमूल्य सुझावों को नोट किया है, जिससे हमें काफी मार्गदर्शन मिला है। महाप्रबंधक ने कहा कि प्राप्त सभी सुझावों पर समुचित कार्यवाही की जाएगी। अपर महाप्रबंधक अमरेन्द्र कुमार ने सभी माननीय सदस्यों को बैठक में अपना बहुमूल्य समय निकाल कर भाग लेने तथा सुझाव देने के लिए धन्यवाद दिया।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *