बड़ी कार्रवाई: 9700 विभिन्न ब्रांड के शराब के स्टीकर बरामद, गया में अंग्रेजी शराब की रिफिलिंग का पर्दाफाश

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image1714003555 17474188543229063412465346225328 बड़ी कार्रवाई: 9700 विभिन्न ब्रांड के शराब के स्टीकर बरामद, गया में अंग्रेजी शराब की रिफिलिंग का पर्दाफाश
File photo

गया पुलिस ने मगध मेडिकल थाना क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंग्रेजी शराब की रिफिलिंग और कारोबार के रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गोपी बिगहा के समीप एक मकान में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब और रिफिलिंग की सामग्री जब्त की।

जब्त सामग्री में शामिल हैं:

  • 9700 विभिन्न ब्रांड के शराब के स्टीकर
  • खाली बोतलें और ढक्कन
  • 95 लीटर स्प्रिट
  • 144 बोतल अंग्रेजी शराब
  • 174 कैन बियर

पुलिस ने दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की हैं और शराब माफिया की पहचान और तलाश के लिए जांच शुरू की है। एक कार का नंबर भी मिला है जिसका इस्तेमाल शराब माफिया द्वारा किया जा रहा था। पुलिस जल्द ही शराब माफिया को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *