देवब्रत मंडल

ऑपरेशन सतर्क के तहत आरपीएफ की टीम गया जंक्शन पर 56.5 लीटर अवैध शराब (कीमत ₹ 20,180) के साथ तीन व्यक्तियों की गिरफ्तारी की है। यह कार्रवाई गया रेलवे स्टेशन, प्लेटफ़ॉर्म 01, हावड़ा एफ़ओबी रैम्प के पास की गई है।
कार्यवाही का विवरण देते हुए आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक बनारसी यादव ने बताया कि
- ऑपरेशन सतर्क के तहत रेसुब पोस्ट गया के जवानों ने गश्त के दौरान दो महिलाओं व एक पुरुष को संदिग्ध अवस्था में देखा गया।
- समय: शाम के समय, प्लेटफ़ॉर्म 01 के हावड़ा एफ़ओबी रैम्प के पास।
- क़दम: जवानों ने उन्हें घेर कर रोक लिया, बैग व झोला जब्त कर तलाशी ली।
- गिरफ्तार व्यक्तियों के विवरण
क्रमांक नाम आयु लेंडर/पिता निवास संबंध
1 पिंकी देवी 28 वर्ष पति – विकाश प्रसाद बैंक मोड, थाना भूली, जिला धनबाद महिला
2 निक्की कुमारी 20 वर्ष पिता – अरुण शर्मा एरूरी, थाना पकरी, जिला नवादा महिला
3 प्रेम कुमार 20 वर्ष पिता – रविन्द्र कुमार रवि रामें, थाना नारदीगंज, जिला नवादा पुरुष - बरामद माल
- अवैध शराब: 56.5 लीटर (अंग्रेजी शराब)
- क़ीमत: ₹ 20,180 (बीस हजार एक सौ अस्सी रुपये)
- विधिक कार्रवाई
- जीआरपी थाना, गया
- कांड संख्या: 326/25
- धारा: 30 (ए) – बिहार मध निषेध उत्पाद अधिनियम
- पंजीकरण: सउनि मृत्युंजय कुमार अकेला (रेसुब पोस्ट गया) की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज।
- शामिल अधिकारी/कर्मचारी
- सउनि मृत्युंजय कुमार अकेला – रेसुब पोस्ट गया (शिकायतकर्ता)
- आरक्षी देवेन्द्र प्रसाद – रेसुब पोस्ट गया
- आरक्षी अमित कुमार – रेसुब पोस्ट गया
- प्रधान आरक्षी इंदु सिन्हा – रेसुब पोस्ट गया
ऑपरेशन सतर्क के तहत रेसुब पोस्ट गया द्वारा की गई त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई से 56.5 लीटर अवैध शराब जब्त कर तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। मामला जीआरपी थाना, गया में विधिवत पंजीकृत कर आगे की जांच जारी है।
