गया जंक्शन पर पकड़ा गया भारी मात्रा में मादक पदार्थ, ट्रेन से ले जाना था लुधियाना

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 546482457 17538876274155210846981493779789 गया जंक्शन पर पकड़ा गया भारी मात्रा में मादक पदार्थ, ट्रेन से ले जाना था लुधियाना
गिरफ्तार तस्करों के साथ पुलिस

गया जंक्शन पर आरपीएफ एवं जीआरपी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थों के तस्करों की गिरफ्तार किया है। इन लोगों के पास से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ डोडा बरामद हुआ है। जिसकी कीमत 23 लाख रुपए से अधिक है। कभी तस्कर वाहन से मादक पदार्थ लेकर गया जंक्शन पहुंचे थे। सभी गिरफ्तार तस्कर पकड़े जाने पर पहले तो झूठी कहानी बनाने की कोशिश करते हुए बचने की कोशिश की। टीम को जब शक गहरा गया तो जांच की तो मामला सामने आया। बुधवार को निरीक्षक प्रभारी बनारसी यादव रेसुब गया एवं निरीक्षक प्रभारी चंदन कुमार अपराध आसूचना शाखा गया के निर्देशन में उ.नि. मुकेश कुमार साथ मे आरक्षी सुनिल कुमार, आरक्षी राजु कुमार सीपीडीएस टीम/गया साथ मे स.उ.नि. मृत्युुंजय कुमार अकेला, प्र.आ.-विवेकानंद शर्मा, आ. शशि शेखर, आ. अमित कुमार सभी रे.सु.ब./पोस्ट/गया, तथा सीआईबी गया के आरक्षी दीपक ओझा एवं जीआरपी गया के सिपाही 434 करण कुमार के साथ श्रावणी मेला को लेकर गया रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर अपराधिक गतिविधियों की निगरानी कर रहे थे। निगरानी के क्रम में देखा गया कि प्लेटफार्म सं0-01 बी टायलेट के पास एक चार पहिया वाहन बोलेरो आकर रूका। उक्त गाडी के बीच वाले सीट से दो व्यक्ति एवं ड्राइवर सीट से एक व्यक्ति उतरा तथा तीनो व्यक्ति ने उक्त गाडी के पीछे डिक्की से एक-एक ट्राली बैग एवं एक-एक बैग लेकर गाडी के आगे लाकर रखा। जिसपर शक होने पर हम सभी गाडी के पास पहुंचे। तीनों व्यक्ति को रोका तो घबरा गये। जिसपर और शक बढ गया। रोके गये तीनो व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो तीनों ने अपना-अपना नाम मनदीप कुमार उम्र-24 वर्ष, पिता-रामशीष प्रसाद निवासी रामनगर मण्डी गोविन्दगढ मकान सं0 319 वार्ड सं0-29, थाना-गोविन्दगढ, जिला-फतेहगढ़ साहिब (पंजाब) (02) सुजित कुमार उम्र-20 वर्ष पिता-सुरेन्द्र प्रसाद निवासी-मुजफ्फरपुर वार्ड सं0-10, थाना-बेन, जिला-नालन्दा, बिहार (03) संजीव कुमार उम्र 25 वर्ष पिता-विनोद सिंह निवासी मकान सं0-278, सेक्टर-9 बी रामनगर मण्डी गोविन्दगढ, थाना-गोविन्दगढ, जिला-फतेहगढ़ साहिब (पंजाब) बताया। तीनों के कब्जे के ट्राली बैग में रखे सामान के बारे में पूछा गया तो कहानी बनाकर कभी कुछ तो कभी कुछ बता रहा था। शक गहरा होता जा रहा था तो विश्वास में लेकर पूछताछ की गई तो इसमें पॉपी हस्क (डोडा) होना बताया। इसकी सूचना वरीय अधिकारी सहायक सुरक्षा आयुक्त हरमंगत सिंह को दी गई।  व्यक्तियो की तलाशी ली गई तो मादक पदार्थ डोडा का कुल वजन 116.700 कि.ग्रा. एवं वाहन पंजीयन बीआर 21 एफ 6181 को जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया ।
आगे पूछताछ में बताया कि कुतलूपुर (नालंदा जिला) से सडक मार्ग से गया एवं गया से लुधियाना ले जाने हेतु उपरोक्त वाहन से भाडा पर लेकर गया स्टेशन लाया हॅू। इसे गाडी सं0 13307 अप से लुधियान ले जाने वाले थे।  जीआरपी थाना में कांड दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की गई। मादक पदार्थ का अनुमानित किमत 23,34, 000 रुपया है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *