
टिकारी संवाददाता: मुहर्रम पर्व की तैयारी को लेकर एसडीएम करिश्मा एवं एसडीपीओ गुलशन कुमार ने मंगलवार को अनुमण्डल के सभी अखाड़ा समिति के उस्तादों के साथ बैठक की। एसडीएम व एसडीपीओ ने बैठक में आये लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि बिना लाइसेंस के कोई भी जुलूस नही निकाली जाएगी और निर्धारित रूट पर ही जुलूस निकलेगा। जुलूस के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग करने के लिए एसडीएम कार्यालय से आदेश निर्गत करवाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि मुहर्रम को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने एवं विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए अनुमंडल अंतर्गत छः थाना और दो ओपी में कुल 55 संवेदनशील जगहों पर दंडाधिकारी के पुलिस बल की तैनाती की गई है। जिसमे टिकारी थाना क्षेत्र में 12, पंचानपुर ओपी क्षेत्र में 5, मउ ओपी क्षेत्र में एक, अलीपुर थानाक्षेत्र में 4, परैया थाना क्षेत्र में 6, गुरारू थाना क्षेत्र में 8, कोंच थानाक्षेत्र में 11 और आंती थानाक्षेत्र में 8 स्थानों पर दंडाधिकारी तैनात किए गये है।

इसके अलावे अन्य अधिकारियों को भ्रमणशील रहकर असामाजिक तत्वों, हुड़दंगियों आदि पर नजर रखते हुए हर एक घंटे पर अनुमंडल प्रशासन को खैरियत रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है। बैठक में गुरारू के रौनामठ में रूट को लेकर होने वाली विवाद एवं महमदपुर में विवाद की संभावना जताई गई। जिसे लेकर गुरारू थानाध्यक्ष को सीओ के साथ स्थल निरीक्षण कर अग्रिम कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। बैठक में मुख्य पार्षद अजहर इमाम, टिकारी एसएचओ सह ट्रेनी डीएसपी प्रवीण कुमार, अलीपुर एसएचओ सत्यनारायण शर्मा, कोंच एसएचओ, गुरारू एसएचओ देवेंद्र पांडेय, परैया एसएचओ अजय कुमार, आंती एसएचओ अभय कुमार, मउ ओपी अध्यक्ष राहुल कुमार, पंचानपुर ओपी अध्यक्ष राम राज सिंह सहित अखाड़ा समिति से जुड़े लोग उपस्थित थे।