देवब्रत मंडल

गयाजी के ऑफिसर ट्रेनिंग अकेडमी में प्रशिक्षण के दौरान एक प्रशिक्षु की तबियत बिगड़ गई। जिसे अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन चिकित्सक नहीं बचा सके। इसके बाद आगे की कार्रवाई मगध मेडिकल थाना की पुलिस द्वारा की गई। शव को पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजनों के पास हवाई मार्ग से ले जाया गया।
घटना रविवार की है। मगध मेडिकल थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक महाराष्ट्र का रहने वाला था। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम करवाकर ओटीए के जिम्मेदार पदाधिकारी को शव सुपुर्द कर दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि रविवार को प्रशिक्षण के दौरान ट्रेनी ऑफिसर कुंब्बार अथर्व संभाजी(25) की तबीयत खराब हो गई थी। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया में मृत्यु का कारण हार्ट ब्लॉकेज बताया गया है। विशेष रूप से पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु की असल वजह का पता चल सकता है।
इधर, अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के हवाले से बताया गया कि मगध मेडिकल थाना की पुलिस द्वारा मृतक के शव को दोपहर 12 बजे के आसपास अस्पताल में लाया गया। जिसका पोस्टमार्टम कराया गया है।
बताया गया कि सुबह में प्रैक्टिस कर रहे प्रशिक्षु कुंब्बार अथर्व की तबियत अचानक बिगड़ गई थी। वे ओटीए परिसर में प्रशिक्षण के दौरान अचानक मूर्छित हो गिर पड़े थे। जिसे तुरंत अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया लेकिन चिकित्सक नहीं बचा सके। मगध मेडिकल थानाध्यक्ष ने बताया कि इसके बाद आगे की कार्यवाही पूरी करने के बाद शव अधिकारी को सुपुर्द कर दिया गया। बताया गया कि प्रशिक्षु का शव यहां से पहले पटना ले जाया गया। जहां से विशेष विमान से महाराष्ट्र ले जाया गया।
इस संबंध में ओटीए के पदाधिकारी मिताली मधुमिता से उनके मोबाइल नंबर पर कॉल कर इस दुखद घटना के संदर्भ में जानकारी प्राप्त कर उनका पक्ष रखने की कोशिश की गई तो उन्होंने यह कहकर कॉल ड्रॉप कर दीं कि किन्हीं और का कॉल आ रहा है। पुनः प्रयास किया गया लेकिन कॉल नहीं रिसीव किया गया। इसके बाद ओटीए के एक अन्य अधिकारी के नंबर पर कॉल और मैसेज कर इनसे भी पक्ष रखने के लिए कोशिश की गई परंतु उधर से कोई प्रत्युत्तर नहीं मिला।