
माहुरी वैश्य मंडल,गया की तरफ से रविवार को सावन मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर माहुरी वैश्य महिला समिति के महिलाओं के बीच ड्रेस प्रतियोगिता , मेंहदी प्रतियोगिता , क्विज , नृत्य-संगीत एवं अनेक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम रविवार की दोपहर 1:00 से आयोजित किया गया इसमें माहुरी समाज की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम में सास-बहू तथा ननद-भाभी के साथ जेठानी-देवरानी एवं बहनों ने भी शिरकत की। माहुरी वैश्य मंडल की महिला समिति की पदाधिकारी ने बताया की इस तरह के कार्यक्रम महिलाओं को एक रचनात्मक मंच उपलब्ध कराने के लिए किया गया है। कार्यक्रम के विभिन्न प्रतियोगिता की सफल महिलाओं तथा युवतियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।वहीं कार्यक्रम में जुटी महिलाओं के साथ युवतियां-किशोरियां सावन गीत पर जमकर झूमे।