पितृपक्ष महासंगम: गांधी मैदान मार्केट कमेटी की बैठक में कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 1750618260 17568001803648847199929496944070 पितृपक्ष महासंगम: गांधी मैदान मार्केट कमेटी की बैठक में कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
बैठक में शामिल विक्रेता व कमेटी के पदाधिकारी

पितृपक्ष मेला में देश विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों के साथ सौम्यता से व्यवहार करने, स्वच्छता मिशन को सफल बनाने आदि सहित कुछ अन्य मुद्दों को लेकर गांधी मंडप में मंगलवार को गांधी मैदान मार्केट कमेटी की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता गया जिला फुटपाथ विक्रेता संघ के अध्यक्ष अमरजीत गिरी ने की। कमेटी की मासिक बैठक में दुकानदार(फुटपाथ विक्रेता) भी शामिल हुए। बैठक में 06 सितंबर से शुरू हो रहे विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला को लेकर अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।
कमेटी के जिला सचिव कृष्ण देव पांडे ने बताया कि फुटपाथ दुकानदारों से अपील की गई कि मेला के दौरान गया जी आ रहे तीर्थयात्रियों के साथ मृदुल व्यवहार करेंगे। यदि उन्हें किसी तरह की परेशानियों में देखें तो उन्हें मदद भी करें। श्री पांडेय ने दुकानदारों से कहा कि खान पान की वस्तुओं को ढक कर रखें। फल, सब्जी आदि ताजा रखें। कचरे को डिब्बे में डब्बे में डालें, न कि उसे इधर उधर फेंके। ऐसा करने से गंदगी फैलेगी जिससे लोगों को परेशानी हो सकती है। अध्यक्ष श्री गिरि ने फुटपाथी दुकानदारों से कहा कि मेला अवधि की बात हो या आम दिन की, अपने अपने निर्धारित स्थल पर ही दुकानें लगाएंगे। यात्रियों व आम ग्राहकों के साथ अच्छे तरीके से पेश आएं ताकि गया जी से एक संदेश लेकर लोग लौटें। बैठक में गांधी मैदान मार्केट कमेटी के अध्यक्ष तस्लीम खान एवं गांधी मैदान मार्केट कमेटी के सचिव सूरज कुमार ने कहा कि दुकानदारों के साथ कुछ समस्याएं भी आ रही है। टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक जब होती है तो नगर निगम के कुछ कर्मचारियों द्वारा जो अनुचित लाभ के लिए नियम से हटकर कार्य कर रहे हैं, उन मुद्दों को भी टीवीसी के अध्यक्ष एवं संबंधित अधिकारियों के समक्ष पेश करें।
बैठक में पिछले माह हुई बैठक में उठाए गए मुद्दों पर भी चर्चा हुई। बैठक में कमेटी के अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *