
बिहार के दरभंगा में हुए शादी के दौरान एक सिलेंडर ब्लास्ट के कारण 6 लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा गुरुवार रात 11 बजे के बाद हुआ था। बारात को पड़ोसी रामचंद्र पासवान के घर पर ठहराया गया था।
इस दौरान बारातियों ने जमकर आतिशबाजी की और पटाखों की चिंगारी से शामियाने में आग लग गई। सिलेंडर में आग लगने से ब्लास्ट हो गया। हादसे के बाद दूल्हा-दुल्हन को पास के ही मंदिर में ले जाया गया और वहां दोनों की शादी हुई। इसी दौरान रामचंद्र पासवान के दरवाजे पर रखे डीजल के स्टॉक में भी आग लग गई। इसमें परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। यह मामला अलीनगर प्रखंड के बहेड़ा थाना के अंटोर गांव का है।
मृतकों में कंचन देवी (25वर्ष), साक्षी कुमारी (4वर्ष), सिद्धांत कुमार (2वर्ष ), सुनील पासवान (26वर्ष) और लाली देवी शामिल हैं। बेनीपुर के अनुमंडल पदाधिकारी शंभू नाथ झा ने बताया कि घटना में 6 लोगों की मौत हुई है। मृतक के नजदीकी रिश्तेदारों को 4-4 लाख रुपए की मदद दी जाएगी और 3 मवेशियों की भी मौत हो गई है, उनके भी मुआवजा दिया जाएगा। बाकी सामान के नुकसान के लिए 12 हजार रुपए की मदद की जाएगी।