इस्माइलपुर में उत्तर कोयल नहर को लेकर आयोजित बैठक, पत्रकार सम्मान समारोह सह प्रेस कॉन्फ्रेंस का किया गया आयोजन

Deepak Kumar
12 Min Read

उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा के लोग 18 अप्रैल से करेंगे, गाद की सफाई

महताब अंसारी , कोंच

कोंच। स्थानीय कोंच थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर में स्थित बीपीएस कोचिंग सेंटर के सभागार भवन में रविवार को दोपहर एक बजे उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा मगध के बैनर तले सदस्यों के द्वारा एक बैठक, पत्रकार सम्मान समारोह सह प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला पार्षद गोह नंदलाल यादव ने किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मोर्चा के संयोजक बालेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि प्रिय किसान मजदूर एवं किसान हितैषी साथियों, आप सभी अवगत हैं कि उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा मगध विगत 16 अक्टूबर 2022 को कोंच थाना क्षेत्र अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय इस्माइलपुर में हुए किसान महापंचायत में बनी और तब से किसान महापंचायत में लिए गए निर्णय के अनुसार लगातार आंदोलन में बनी हुई है। निर्णय के अनुसार उत्तर कोयल नहर का पानी वर्ष 2023 में खरीफ फसल के मौसम में आमस, गुरुआ, गुरारू, परैया, टिकारी, कोंच, गोह, रफीगंज मदनपुर एवं औरंगाबाद सदर प्रखंड के क्षेत्रों में पहुंचाने के लिए संघर्ष शुरू किया गया इसके तहत ज्ञापन सौंपने का कार्य 3 तरीके से संपन्न किया गया। पहला, शिष्टमंडल वार्ता के दौरान महामहिम राज्यपाल बिहार सरकार, श्री जीतन राम मांझी माननीय पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार सरकार, औरंगाबाद के माननीय सांसद श्री सुशील कुमार सिंह, गया के माननीय सांसद श्री विजय मांझी, काराकाट के माननीय सांसद श्री महाबली सिंह, शेरघाटी के माननीय विधायक श्रीमती मंजू अग्रवाल, गुरुआ के माननीय विधायक श्री विनायक कुमार यादव, टिकारी के माननीय विधायक श्री अनिल कुमार, गोह के माननीय विधायक श्री भीम सिंह यादव, रफीगंज के माननीय विधायक मोहम्मद नेहालूद्दीन साहब, औरंगाबाद के माननीय विधायक श्री आनंद शंकर, गया जिला परिषद के माननीय अध्यक्ष श्रीमती नैना कुमारी एवं उपाध्यक्ष डॉ शीतल प्रसाद यादव, औरंगाबाद जिला परिषद के माननीय अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला देवी एवं उपाध्यक्ष श्री रामेश्वर बैठा, गया के माननीय विधान पार्षद श्री कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव, सिंचाई सृजन जल संसाधन विभाग औरंगाबाद के मुख्य अभियंता, सिंचाई सृजन जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता एवं अभियंता प्रमुख, सिंचाई सृजन जल संसाधन विभाग पटना को ज्ञापन सौंपा गया। दूसरा, पत्राचार के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार, माननीय जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार, माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार, माननीय उप मुख्यमंत्री बिहार सरकार, माननीय जल संसाधन मंत्री बिहार सरकार को ज्ञापन सौंपा गया।

तीसरा, धरना कार्यक्रम के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी आमस, गुरुआ, गुरारू, परैया, टिकारी, कोंच के माध्यम से जिला पदाधिकारी गया को ज्ञापन सौंपा गया। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी गोह, रफीगंज, मदनपुर, औरंगाबाद सदर के माध्यम से धरना कार्यक्रम के दौरान जिला पदाधिकारी औरंगाबाद को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में तीन मांग अंकित किए गए। जिसमें शून्य आरडी से 306 आरडी तक अर्थात मुहम्मदगंज भीम बराज से जीटी रोड तक उत्तर कोयल नहर में जमे गाद की सफाई करो, मुहम्मदगंज भीम बराज से उत्तर कोयल नहर में 3200 क्यूसेक पानी छोड़ना सुनिश्चित करो एवम् उत्तर कोयल नहर के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाना सुनिश्चित करो । ज्ञापन में यह भी दर्ज किया गया कि उत्तर कोयल नहर के मुख्य शाखा में 277 आरडी से 306 आरडी तक बहुत ज्यादा मात्रा में गाद जमा हुआ है। इसी वजह से उत्तर कोयल नहर का पानी 277 आरडी से आगे नहीं बढ़ पाता है। यदि 277 आरडी से 306 आरडी तक नहर में जमे गाद की सफाई करवा दी जाए और नहर में 3200 क्यूसेक पानी छोड़ा जाए तो नहर का पानी जीटी रोड से नीचे के उक्त 10 प्रखंडों तक सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो जाएगा। ज्ञापन सौंपने के साथ-साथ सरकार के सभी संबंधित दफ्तरों और पदाधिकारियों से मिलकर आग्रह किया गया कि 277 आरडी से 306 आरडी तक उत्तर कोयल नहर में जमे गाद की सफाई फरवरी-मार्च 2023 तक अवश्य करवा दिया जाए। ज्ञात हो कि 12 जनवरी 2023 को बिहार सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी मोर्चा के आग्रह पर उत्तर कोयल नहर के 277 आरडी पर नहर के निरीक्षण हेतु गए थे। वहां मौजूद सिंचाई सृजन जल संसाधन विभाग औरंगाबाद एवं नबीनगर के कार्यपालक अभियंता श्री उमेश कुमार से श्री मांझी वार्ता किए और निर्देश दिए कि 277 आरडी से 306 आरडी तक नहर में जमें गाद की सफाई 1 से 2 महीने के अंदर करवा दीजिए। जवाब में श्री कुमार ने कहा था कि हम शीघ्र ही गाद सफाई हेतु डीपीआर बनवा लेते हैं और फरवरी-मार्च 2023 तक गाद की सफाई करवा देंगे। 22 फरवरी 2023 को पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी से मोर्चा के साथी लोग पुनः मिले और उनसे वार्ता कर अवगत कराएं कि नहर में जमे गाद सफाई का कार्य विभाग के लापरवाही के कारण अभी तक शुरू नहीं हो सका है।

इसके बाद तुरंत ही श्री मांझी कार्यपालक अभियंता उमेश कुमार से मोबाइल से बात किए और गाद सफाई कार्य यथाशीघ्र शुरू करने का निर्देश दिए। साथ ही जल संसाधन मंत्री बिहार सरकार के नाम पत्र भेजें इसके बाद 17 मार्च 2023 को टिकारी के विधायक श्री अनिल कुमार के साथ मोर्चा के साथी लोग सिंचाई सृजन जल संसाधन विभाग पटना के अभियंता प्रमुख श्री ईश्वर चंद्र ठाकुर से मिलकर ज्ञापन सौंपा और आग्रह किया कि 277 आरडी से 306 आरडी तक उत्तर कोयल नहर में जमें गाद सफाई कार्य यथाशीघ्र करवा दिया जाए। इसे संज्ञान में लेते हुए अभियंता प्रमुख श्री ईश्वर चंद्र ठाकुर तुरंत ही सिंचाई सृजन जल संसाधन विभाग औरंगाबाद के मुख्य अभियंता मोहम्मद शाहिद एकबाल को मोबाइल से बात किए और आदेश दिए कि इसी वर्ष खरीफ फसल के मौसम में सिंचाई हेतु उत्तर कोयल नहर का पानी जीटी रोड से नीचे के क्षेत्रों में पहुंचाना है।

इसलिए 277 आरडी से 306 आरडी तक नहर में जमे गाद सफाई का कार्य शीघ्र ही करवा लीजिए इसके बाद लिखित आदेश भी औरंगाबाद कार्यालय को भेज दिया गया है। इतना प्रयास के बावजूद जब मोर्चा के साथी लिखित सूचना देकर सिंचाई जल संसाधन विभाग औरंगाबाद के मुख्य अभियंता मोहम्मद शाहिद एकबाल से जानना चाहे कि उत्तर कोयल नहर में जमे गाद की सफाई का कार्य कब शुरू किया जाएगा और फिर कब तक इस कार्य का समापन किया जाएगा इस प्रश्न का लिखित जवाब मोर्चा के साथी चाहते थे लेकिन मुख्य अभियंता मोहम्मद शाहिद एकबाल ने साफ-साफ शब्दों में मना कर दिया और कहा कि हम हायर अथॉरिटी हैं हमसे कैसे आप लोग मिलने आ जाते हैं मोर्चा के साथियों ने कहा कि आप भूल कर रहे हैं सर, लोकतंत्र में जनता मालिक होती है और पदाधिकारी एवं कर्मचारी जनता के सेवक होते हैं तब मुख्य अभियंता ने कहा कि हमारा माथा क्यों चाट रहे हैं। हम फास्टिंग में हैं इसके बाद कार्यपालक अभियंता श्री उमेश कुमार एक लापरवाही से लिखा हुआ पत्र मोर्चा के सचिव साथी बालेश्वर प्रसाद यादव के मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से भेजे पत्र का सारांश है कि सिंचाई विभाग से आवंटन मिलने पर खरीफ फसल के समय नहर में जमे गाद की सफाई कार्य करवा दिया जाएगा। अब आपको समझ में आ गया होगा कि सरकार के पदाधिकारी कितना निरंकुश होते हैं।

ऐसे ही निरंकुश पदाधिकारी का देन है कि 1970 ई. की योजना “उत्तर कोयल नहर सिंचाई परियोजना” 52 वर्ष बीत जाने के बाद भी अधर में लटका हुआ है। इस बात का अनुमान मोर्चा के साथियों को पूर्व से ही था इसलिए मोर्चा अपना कार्यभार तय किया था और संकल्प लिया था कि सरकार यदि इस कार्य को नहीं करती है तो किसान, मजदूर और जनहितैषी साथियों के सहयोग से इस कार्य को इसी वर्ष खरीफ फसल के मौसम के पूर्व कर लिया जाएगा। साथियों इस दिशा में कदम बढ़ा दी गई है और इसके तहत सांगठनिक ढांचा भी मजबूत किया गया है। उक्त 10 प्रखंडों के साथियों के साथ बैठक कर 35 सदस्यीय मगध प्रमंडल स्तरीय कमेटी एवं 21 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया है जिसके सदस्य एवं उनके पद नाम इस प्रकार हैं। मुख्य संरक्षक साथी रामेश्वर प्रसाद यादव, सम्मानित अध्यक्ष साथी जयनंदन शर्मा, अध्यक्ष साथी नंदलाल यादव, उपाध्यक्ष साथी जितेंद्र यादव, साथी धनेश यादव, साथी मुरारी प्रसाद, एल के बिंदु, साथी सचिव बालेश्वर प्रसाद यादव, उप सचिव अशोक यादव, मोहम्मद रशीद अंसारी, किशोरी मोहन, डॉक्टर उदय प्रसाद, उपेंद्र यादव, राम विजय यादव, ब्रजेश यादव, राम उदय यादव, साथी सत्येंद्र प्रजापति, साथी उपेंद्र यादव परैया, देव लाल यादव, मुन्ना यादव, मीडिया प्रभारी साथी धनंजय कुमार उर्फ दारा सिंह। उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा के बैनर तले प्रखंड कमेटियों का गठन भी जोर देकर किया जा रहा है अभी तक गुरारू, कोंच, रफीगंज, टिकारी एवं गुरुआ प्रखंड कमेटी का गठन किया गया है शेष प्रखंडों में भी शीघ्र ही कमेटी का गठन कर लिया जाएगा। कहने का मतलब साफ है कि मोर्चा लड़ने में सक्षम है और किसानों के सामने एक मात्र विकल्प है अपने धन बल एवं जनबल से नहर में जमे गाद की सफाई स्वयं करें। इसलिए विगत 16 अक्टूबर 2022 के किसान महापंचायत में लिए गए निर्णय के आलोक में उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा मगध आगामी 18 अप्रैल 2023 से उत्तर कोयल नहर में 277 आरडी से 306 आरडी तक जमें गाद की सफाई कार्य शुरू किया जाएगा। अंत में सभी किसान, मजदूर एवं किसान हितैषी साथियों, भाइयों, बहनों से सफाई कार्य में तन मन धन से सहयोग की अपेक्षा रखती है।

Share This Article
Follow:
Deepak Kumar – A dedicated journalist committed to truthful, unbiased, and impactful reporting. I am the Founder and Director of Magadh Live news website, where every piece of news is presented with accuracy and integrity. Our mission is to amplify the voice of the people and highlight crucial issues in society. "True Journalism, Unbiased News" – This is our core principle!
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *