
टिकारी संवाददाता: प्रखंड अंतर्गत रूपसपुर में शनिवार को स्वास्थ्य उपकेंद्र के नया भवन का क्षेत्रीय विधायक डा. अनिल कुमार ने उद्घाटन किया। अपने उद्घाटन भाषण में विधायक ने कहा कि इस केंद्र पर स्वास्थ संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। वंही मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र तक विधायक से रोड बनाने की भी मांग की। इधर अपना भवन मिलने के बाद वंहा कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों के साथ स्थानीय ग्रामीणों में खुशी है। स्वास्थ्य प्रबंधक अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि इस केंद्र पर एक सीएचओ की पदस्थापना कर दी गई है। जबकि दो एएनएम यहां पूर्व से कार्यरत है। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विश्वमूर्ति मिश्रा, सीएचओ सत्यनारायण, मुखिया प्रतिनिधि अरविंद सिंह, बिहारी पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे।