गया से मोहन श्रीवास्तव को मिला टिकट, समर्थकों में उत्साह, डॉ. प्रेम कुमार से तीसरी बार होगा सामना

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image366775029 17606988759205620937194017386747 गया से मोहन श्रीवास्तव को मिला टिकट, समर्थकों में उत्साह, डॉ. प्रेम कुमार से तीसरी बार होगा सामना
बीच में अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव

महागठबंधन में सीट को लेकर फंसे पेंच से बाहर आकर गया जी शहर विधानसभा क्षेत्र की सीट कांग्रेस के खाते में आ गई है। गुरुवार की देर रात तक कांग्रेस से गया शहरी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी तय नहीं हो पाने के कारण संशय बनी हुई थी। magadhlive ने पहले ही खबर प्रकाशित कर बता दिया था कि पूर्व प्रत्याशी पर महागठबंधन और कांग्रेस सबसे अधिक भरोसा कर रही है। लगभग ये बात भी magadhlive ने अपनी हर रिपोर्ट में इस बात की ओर इशारा कर रही थी कि गया जी शहरी विधानसभा क्षेत्र से अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव को ही टिकट देने के निर्णय के करीब है और यह बात सच साबित हुआ। शुक्रवार को दोपहर बाद कांग्रेस पार्टी ने मोहन श्रीवास्तव को पार्टी का सिंबल दे दिया है। यह खबर गया जी पहुंचते ही समर्थकों में उत्साह है। समर्थकों ने इसके लिए कांग्रेस पार्टी के शीर्षस्थ नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी, गया जिलाध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष सहित कांग्रेस वर्किंग कमेटी के नेताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए मोहन श्रीवास्तव की जीत सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया है। बता दें कि गुरुवार की देर रात तक टिकट की आस लगाए बैठे कई नेता बिहार प्रदेश प्रभारी कृष्णा अलावरु के इर्द गिर्द नजरें गड़ाए बैठे हुए थे। बिहार प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, सदाकत आश्रम में ‘टिकटार्थियों’ एवं उनके समर्थक टकटकी लगाए रहे लेकिन बंद लिफाफे का राज नहीं खुल सका था। उम्मीद की जा रही थी कि आज यानी 17 अक्टूबर को किसी भी वक्त गया शहरी विधानसभा सीट के लिए प्रत्याशी तय कर दिए जाएं। और यही हुआ। कांग्रेस ने एकबार फिर से मोहन श्रीवास्तव पर पूरा भरोसा जताते हुए अपना उम्मीदवार घोषित किया है। बता दें कि  मोहन श्रीवास्तव इस सीट से चुनाव कांग्रेस के टिकट पर दो बार चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन भाजपा के उम्मीदवार डॉ प्रेम कुमार से पराजित हो रहे हैं। 2020 के चुनाव में कांग्रेस ने हर बार की अपेक्षा सर्वाधिक वोट हासिल किया था लेकिन चुनाव जीत नहीं पाई है। कांग्रेस से मोहन श्रीवास्तव को टिकट दिए जाने की सूचना मिलने पर यहां महागठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं में नया जोश देखने को मिल रहा है। संभावना है कि शाम तक मोहन श्रीवास्तव पटना से गया जी पहुंचेंगे। इनके बाद नामांकन को लेकर तैयारियां की जाएगी। बता दें कि गया शहर विधानसभा चुनाव क्षेत्र में द्वितीय चरण में 11 नवंबर को मतदान होना है। इधर, शुक्रवार को भाजपा के उम्मीदवार डॉ प्रेम कुमार अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। इस सीट से श्री कुमार नौंवी बार चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा तथा एनडीए कार्यकर्ता श्री कुमार की जीत सुनिश्चित करने के लिए फुलप्रूफ प्लान तैयार कर रही है। एक बार फिर दोनों चिर परिचित अंदाज में एक दूसरे का सामना करेंगे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *