देवब्रत मंडल

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने गया बार एसोसिएशन के सचिव रबीन्द्र प्रसाद द्वारा प्रेषित किए गए एक पत्र के आलोक में मोहर्रम की छुट्टी की तिथि में बदलाव करते हुए 07 जुलाई कर दी है। बार एसोसिएशन, गया के मुस्लिम समुदाय के अधिवक्ताओं ने दिनांक 04.07.2025 को एक अभ्यावेदन प्रस्तुत किया था, जिसे सचिव, बार एसोसिएशन, गया द्वारा संदर्भ संख्या 80/जी.बी.ए./2025 के साथ विधिवत अग्रेषित किया गया। जिसमें सचिव द्वारा कहा गया था कि कि न्यायालय कैलेंडर के अनुसार, “मोहर्रम” की छुट्टी 06.07.2025 को है, लेकिन चाँद दिखाई देने के कारण, यह त्यौहार 07.07.2025 को पड़ रहा है। इसलिए, उन्होंने चाँद की दृश्यता के अनुसार, 06.07.2025 के बजाय 07.07.2025 को “मोहर्रम” की छुट्टी घोषित करके “मोहर्रम” की छुट्टी में बदलाव के लिए प्रार्थना की थी।
इस अभ्यावेदन पर विचार करते हुए उच्च न्यायालय द्वारा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश को न्यायालय द्वारा प्रकाशित कैलेंडर के अनुसार प्रदत्त शक्ति के प्रयोग में, गया जजशिप में “मोहर्रम” का अवकाश 06.07.2025 के स्थान पर 07.07.2025 को घोषित किया है। इस आशय की सूचना गया बार एसोसिएशन को देते हुए कहा गया है 07 जुलाई को ही शेरघाटी तथा टिकारी कोर्ट में मोहर्रम की छुट्टी रहेगी। इसकी सूचना गया केंद्रीय कारा(सेंट्रल जेल) एवं शेरघाटी उपकार के अधीक्षक सहित संबंधित सभी पदधारकों को भी दे दी गई है।