देवब्रत मंडल

गयाजी। नगर निगम साफ सुथरा हो गयाजी अभियान के तहत साफ-सफाई और जन स्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में गुरुवार को सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ अभियान के तहत वार्ड संख्या-1 से 53 तक के सभी सूचीबद्ध नालों में एंटी लार्वा सीड का छिड़काव कराया गया। यह छिड़काव नगर आयुक्त कुमार अनुराग के निर्देश पर सभी वार्डों के 349 नालों में वृहद स्तर पर हुआ। एंटी लार्वा सीड छिड़काव के दौरान नगर आयुक्त स्वयं सड़क पर उतरकर वार्ड संख्या 41, 16, 5 सहित कई वार्डों का स्वंय मुआयना कर गली-मोहल्ले के सभी नालों में बेहतर ढंग से एंटी लार्वा सीड के छिड़काव का निर्देश देते नजर आएं। बता दें कि मॉनसून के दौरान स्वास्थ्य संबंधी जोखिम को कम करने के लिए आज नालों में एंटी लार्वा सीड अभियान के तहत सभी वार्डों में वार्ड पार्षद, जमादार एवं सहायक की निगरानी में कराया गया है। दूसरे दिन इस अभियान के तहत शनिवार को भी शहर के सभी अस्पतालों में छिड़काव करवाया जाएगा। इसके बाद दूसरे राउंड इस अभियान के तहत एक सप्ताह बाद पुनः एंटी लार्वा सीड का छिड़काव किया जाएगा। इस संबंध में नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने बताया कि सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ अभियान के तहत नगर निगम के 01 से 53 वार्डों में मिलाकर कुल सूचीबद्ध 349 नालों में एंटी लार्वा सीड का छिड़काव कराया गया है। छिड़काव से शहर में बढ़ रहे मच्छर के साथ साथ डेंगू के संक्रमण, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि बीमारियों का प्रसार रोकने के लिए निजात मिलेगी। साथ हीं उन्होंने बताया कि रोस्टर के हिसाब से चार फॉगिंग मशीन से सभी वार्डों में फॉगिंग किया जा रहा है और एक मशीन से मुख्य सड़क एवं संस्थानों में प्रतिदिन फॉगिंग भी करायी जा रही है। यह अभियान स्वच्छ व स्वस्थ गयाजी की ओर कदम हैं। यह अभियान न केवल बीमारियों को रोकने में मदद करता है, बल्कि यह एक स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण बनाने में भी योगदान देता है। सफाई को और कैसे सुदृढ़ बनाया जा सके, इसी क्रम में पूर्व में ही निगम बोर्ड के द्वारा प्रस्ताव पारित कराया गया था कि एंटी लार्वासीड का छिड़काव हेतु हर वार्ड के लिए मशीन खरीदा जाए।