नाना-नाती को जाना था कहीं और, दूसरी ट्रेन पर चढ़कर चले आए गया जी, फिर आगे जो हुआ…

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 577171535 17515429314165198090354129675839 नाना-नाती को जाना था कहीं और, दूसरी ट्रेन पर चढ़कर चले आए गया जी, फिर आगे जो हुआ...
आरपीएफ पोस्ट, गया जी पर परिवार

आरपीएफ द्वारा “ऑपरेशन डिग्निटी” के तहत एक बुजुर्ग एवं एक बच्चा को सही सलामत परिजन को सुपुर्द कर दिया गया। इस संबंध में गया आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक बनारसी यादव ने बताया कि गुरुवार को सउनि मोहम्मद खुर्शीद खान को उन्होंने सूचना दी कि कोई बुजुर्ग व्यक्ति एवं उनके साथ एक बच्चा भूलवश गाड़ी संख्या 18623 अप से पटना से चढ़कर गया आ गये हैं। ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 6 पर है। सउनि मोहम्मद खुर्शीद खान साथ स्टाफ प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर गए तो देखा की गाड़ी संख्या 18623 अप खड़ी है। एक बुजुर्ग व्यक्ति एक बच्चा के साथ सामान्य कोच के सामने गुमसुम खड़े हैं। बुजुर्ग व्यक्ति ने नाम पता पूछने पर अपना नाम गुरमुख प्रसाद साह, उम्र 70 वर्ष, पिता स्वर्गीय रामचंद्र प्रसाद शाह, ग्राम कौड़ा मैदान सदीपुर, थाना कोतवाली, जिला मुंगेर तथा बच्चा का नाम नारायण शाह उम्र 3 वर्ष बताया। बुजुर्ग ने बताया कि वे बच्चा का रिश्ते में नाना लगते हैं। सुरक्षा के दृष्टिकोण से दोनों को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट लाया गया। उनके परिजन को सूचना दी गई। बच्चे के माता प्रेमलता पति मुकेश शाह एवं बच्चा की नानी एवं बुजुर्ग व्यक्ति की पत्नी मालती देवी पति गुरमुख प्रसाद शाह दोनों का पता ग्राम कौड़ा मैदान सदीपुर थाना कोतवाली जिला मुंगेर बिहार है। जो रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर आए और बताऐ कि हम लोग मुंगेर से अपने बच्चों को डॉक्टर से दिखाने के लिए पटना आए हुए थे। रात्रि में मुंगेर जाने के लिए पटना जंक्शन पर आकर प्लेटफार्म पर सो गए। मेरे पिताजी एवं उनका बच्चा भूलवश गलत(दूसरी) गाड़ी में चढ़कर गया चले आए थे। बच्चे एवं बुजुर्ग व्यक्ति को उनके परिजन से पहचान करवाया गया। पहचान करने के उपरांत आधार कार्ड से पता सत्यापित करते हुए बच्चे एवं बुजुर्ग व्यक्ति गुरमुख प्रसाद शाह को उनके परिजन को सही सलामत सुपुर्द किया गया। अपने परिजन को सही व सुरक्षित पाकर आरपीएफ को लोगों ने कोटि-कोटि धन्यवाद दिया है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *