देवब्रत मंडल

गयाजी: एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, गया के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रामनरेश ने सोमवार को एक विद्यालय का दौरा किया। उनके आगमन पर 27 बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अमर सुधीर पारकर व एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल रोहित चौहान ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेटों के लिए हेल्थ एंड हाइजीन विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य कैडेटों को स्वास्थ्य के प्रति सजग बनाना और स्वच्छता से जुड़ी आवश्यक जानकारियाँ प्रदान करना था। ब्रिगेडियर रामनरेश ने अपने संबोधन में कहा कि एनसीसी कैडेट न केवल देश के भविष्य हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की क्षमता भी रखते हैं। स्वास्थ्य और स्वच्छता की आदतें व्यक्ति के समग्र विकास में अहम भूमिका निभाती हैं। कैडेटों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया और हेल्थ से जुड़े मुद्दों पर विशेषज्ञों से सवाल पूछे। कार्यक्रम के अंत में ब्रिगेडियर रामनरेश ने विद्यालय प्रबंधन और एनसीसी इकाई की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं में जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना पैदा होती है। इस मौके पर 27 बिहार बटालियन के एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल रोहित चौहान, परेड इंस्ट्रक्टर, ऑनरेरी कैप्टन आर.बी.शर्मा, सूबेदार अभिरंजन तिवारी, एनसीसी अधिकारी युसूफ सहित अन्य मौजूद थे।