

टिकारी संवाददाता: पोखरण परमाणु परीक्षण के 25 वें वर्षगांठ पर राज स्कूल के एनसीसी कैडेट्स एवं छात्र छात्राओं ने टिकारी शहर के मुख्य मार्ग पर मार्च पास किया। इस दौरान एनसीसी कैडेट्स हांथ में तिरंगा लिए डंका, लिजियम आदि वाद्ययंत्रों के साथ पूरे शहर में भ्रमण किया। मार्च में शामिल स्कूली छात्रों ने भारत की शान, बुद्ध की मुस्कान के साथ देश भक्ति नारा गुंजायमान कर रहे थे। इससे पूर्व स्कूल के प्रभारी प्राचार्य डा. मो॰ कलीमुद्दीन अंसारी ने हरी झंडी दिखाकर मार्च को रवाना किया। मार्च समापन के बाद एएनओ सह शिक्षक चंदन कुमार के नेतृत्व में स्कूल सभागार में पोखरण दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें चंदन एवं शिक्षक राहुल सिन्हा आदि ने बच्चों को पोखरण 2 के बारे में बिस्तार पुर्वक जानकारी दी। उक्त कार्यक्रम एनसीसी 27 बिहार बटालियन के कमांडेंट वी कृष्णा के निर्देश पर आयोजित किया गया था। मौके पर शिक्षक मोहन कुमार कैडेट रजनीश, सनत, सिद्धांत, सोनू, सुरज के साथ राजा, अनु, डौली, मुस्कान आदि छात्र-छात्र मौजूद थे।

