खेत में मिली नवजात बच्ची, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में सुरक्षित रखा गया

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 1286985253 1765560833422595538736724002447 खेत में मिली नवजात बच्ची, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में सुरक्षित रखा गया
नवजात बच्ची

इस वक्त गया जिले से एक खबर आ रही है कि कोंच थाना क्षेत्र अंतर्गत एक खेत में शुक्रवार को एक लावारिस नवजात बच्ची को देखा गया तो उसे चाइल्ड हेल्प लाइन के द्वारा बालिका को सुरक्षित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में सुरक्षित रखा गया है।
बताया गया कि कोंच थाना क्षेत्र के खैरा गांव के एक खेत में लावारिस शिशु देखा गया तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 112 पर फोन किया। जिसकी सूचना थाना को दी गई। इसके बाद कमलबीघा गांव की रहने वाली चिंता देवी, पति शंभू यादव  को लेकर पुलिस उस जगह पर पहुंची, जहाँ नवजात शिशु थी। यहां से बच्ची को ग्रामीण चिकित्सक के पास ले जाया गया। इसके बाद बच्ची को चाइल्ड हेल्प लाइन,गया की टीम वर्कर के द्वारा आगे की कार्रवाई की गई। जिला बाल संरक्षण इकाई, गया के अमित कुमार ने बताया बच्ची स्वस्थ है, जिसे सुरक्षित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में रखा गया है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *