
टिकारी संवाददाता: संघ लोक सेवा आयोग की सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा-2022 में बाजी मारने वाले टिकारी के लाल निखिल का चयन बॉर्डर सिक्यूरिटी फोर्स (बीएसएफ) में हुआ है। निखिल बीएसएफ में बतौर असिस्टेंट कमांडेंट अपनी सेवा देंगे। निखिल के चयन पर परिजनों और क्षेत्र के लोगाें ने खुशी जतायी है। एसडीएम सुजीत कुमार और एसडीपीओ गुलशन कुमार ने गुरुवार को निखिल को सम्मानित किया।
दोनों अधिकारियों ने क्षेत्र का नाम रौशन करने के लिए निखिल को बधाई दी। एसडीएम ने निखिल को अपने गृह क्षेत्र से जुड़े रहने का सुझाव दिया। एसडीपीओ ने निखिल को ईमानदारी से देश सेवा करने की प्रेरणा दी। अपनी क्षमता के हिसाब से गरीब और परेशान लोगों की मदद करने के लिए भी प्रेरित किया। साथ ही घर से तैयारी करने पर क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बताया। बता दें कि निखिल के पिता संजीव कुमार द्विवेदी सीआईएसएफ से हवलदार पद से सेवानिवृत हुए हैं। पिता से मिली प्रेरणा के बाद निखिल ने देश सेवा में जाने का निश्चय किया। निखिल को सीएपीएफ – एसी की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 94वां प्राप्त हुआ है।