देवब्रत मंडल

गया जंक्शन पर एक बड़ी कार्रवाई में रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी ने संयुक्त रूप से 35.5 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत लगभग 5.32 लाख रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई आरपीएफ पोस्ट गया के निरीक्षक प्रभारी बनारसी यादव के निर्देशन में की गई। रेल मार्ग से प्रतिबंधित गांजा की तस्करी कोई नई बात नहीं है। इसके पहले भी हाजीपुर और रांची स्टेशन पर गांजा बरामद किए जा चुके हैं। हाजीपुर और रांची में तस्करों की भी गिरफ्तारियां हो चुकी है लेकिन गया जंक्शन पर इस नए मामले में कोई नहीं पकड़ा जाना, आरपीएफ एवं जीआरपी की चूक मानी जा सकती है।
कार्रवाई में शामिल टीम के सदस्य
निरीक्षक प्रभारी बनारसी यादव के निर्देशन में आरपीएफ पोस्ट गया के उनि जावेद एकबाल, सउनि अविनाश कुमार, आरक्षी आलोक कुमार सक्सेना एवं आरक्षी अमित कुमार, आ. विकास कुमार, आ. राकेश कुमार रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया साथ सीडीपीएस/ गया उनि मुकेश कुमार, सीआइबी/गया आरक्षी दिपक कुमार तथा जीआरपी गया के अधिकारी व जवानों द्वारा संयुक्त रूप से गया रेलवे स्टेशन पर आपराधिक गतिविधि की निगरानी किया जा रहा थी।
लावारिश स्थिति में रखे थैलों की जांच में खुला रहस्य
इसी क्रम में प्लेटफार्म संख्या 01 हावड़ा छोर पर पहुंचने पर देखा कि एक स्थान पर लावारिस रूप से छः बैग, एक लेडिस बैग व एक बोरा रखा हुआ है। मौके पर जांच करने पर उसमें प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा मिला। वरीय अधिकारियों को सूचना के उपरांत ऋषिकेश मीणा अंचल पदाधिकारी नगर गया मौके पर आए। जिनके समक्ष लावारिस बैग एवं थैला से 15 पैकेट गांजा मादक पदार्थ बरामद हुआ। पोस्ट प्रभारी निरीक्षक बनारसी यादव ने बताया जिसका कुल वजन 35.500 किग्रा है। जीआरपी थाना गया ले जाया गया। जहां कांड संख्या 158/25 अंतर्गत धारा 08/20(b)/(ii)B एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। उन्होंने बताया बरामद गांजे की अनुमानित कीमत ₹ 532500/- बताई गई है।
हाजीपुर स्टेशन पर भी पकड़ा गया था 86 किग्रा गांजा
गौरतलब है कि बिहार में इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आती रही हैं। हाल ही में हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने 86 किलो गांजा के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया था। ये तस्कर गांजा को त्रिपुरा से हाजीपुर ला रहे थे।
रांची स्टेशन पर भी 24 किलोग्राम पकड़ा गया था
इसी तरह रांची के हटिया रेलवे स्टेशन पर भी एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया था, जिसके पास से 24 किलो गांजा बरामद हुआ था। ये कार्रवाई ऑपरेशन नार्कोस के तहत की जा रही है, जिसका उद्देश्य नशीले पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाना है।
पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से गांजा लाए जाने की खबर
जहां तक गया जंक्शन पर बरामद गांजा की बात है तो विश्वनीय सूत्र बताते हैं कि ओडिसा की तरफ से आने वाली ट्रेन में मादक पदार्थ गांजा की तस्करी की जाती है। गया जंक्शन पर पूरी से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली 12801 पूरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से तस्कर गांजा लाते हैं। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है लेकिन सूत्रों की मानें तो इस ट्रेन से अक्सर गांजा की तस्करी हो रही है।
सीसीटीवी की जांच से जुताई जा सकती है विशेष जानकारी
गया जंक्शन पर सीसीटीवी कैमरों का जाल बिछा हुआ है। यदि प्लेटफॉर्म पर लगे इन कैमरों के फुटेज की उच्चस्तरीय जांच की जाती है तो इसके तस्करों को ढूंढने में आरपीएफ एवं जीआरपी के साथ नरोकोटिक्स विभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लग सकती है। क्योंकि ये तो तय है कि किसी ट्रेन से गांजा आ रहा है और इसके परिवहन में लगे लोगों की पहचान सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से की जा सकती है। एक वरीय अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि इस पर कार्य शीघ्र शुरू किया जा रहा है।