देवब्रत मंडल
होली पर्व को लेकर अवैध शराब की बिक्री कर दोगुना मुनाफा कमाने के चक्कर में पांच तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। जिनके पास से कई पेटी अंग्रेजी शराब व बियर बरामद हुई है। गया जिले के सहायक आयुक्त उत्पाद प्रिय रंजन ने बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली कि शराब माफिया एक कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब लेकर गया की तरफ सड़क मार्ग से आ रहे हैं। इसके बाद डोभी चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया। उन्होंने बताया कि एक मारुति स्विफ्ट डिजायर कार को रोककर जांच की गई तो कई पेटियों में छिपाकर लाई जा रही विदेशी शराब की एक बड़ी खेप को बरामद किया गया। उन्होंने बताया कार जब्त करते हुए चालक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया इसी क्रम में बाइक से शराब का परिवहन कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया गिरफ्तार आरोपियों में मनीष कुमार, प्रतीक कुमार गया जिले के खिजरसराय का रहनेवाला है। जबकि अन्य तीन लोगों में सुरेंद्र कुमार, राजकुमार झारखंड का रहनेवाला है और एक राकेश कुमार है जो कि रोहतास जिले का रहने वाला है। सहायक आयुक्त ने बताया कि दो बाइक भी जब्त किए गए हैं। करीब 195 लीटर अंग्रेजी शराब तथा 25 लीटर बियर जब्त करते हुए सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।