जहखुरानी की एक घटना सुलझी भी नहीं कि दूसरी घटना एक सिपाही के साथ हो गई,कानपुर-कोलकाता ट्रेन में हुई घटना

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image259713043 17616453285001549100917996198463 जहखुरानी की एक घटना सुलझी भी नहीं कि दूसरी घटना एक सिपाही के साथ हो गई,कानपुर-कोलकाता ट्रेन में हुई घटना
Constable Abhay kr Singh

सोने का चेन, अंगूठी और मोबाईल फोन गायब, रांची में हैं सिपाही अभय कुमार सिंह पदस्थापित

एक बार फिर रेल में जहखुरानी गिरोह सक्रिय हो गया है। कुछ दिन पहले गया-आसनसोल पैसेंजर ट्रेन में गया का एक युवक इस गिरोह का शिकार हो गया था। अभी यह मामला सुलझा भी नहीं है कि दूसरी घटना हो गई। इस बार आम व्यक्ति नहीं बल्कि एक सिपाही को जहाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने अपना शिकार बनाया है।

घटना के तार फिर एकबार गया जंक्शन से जुड़ रहे

image editor output image1785447013 17616379723654440956436748410114 जहखुरानी की एक घटना सुलझी भी नहीं कि दूसरी घटना एक सिपाही के साथ हो गई,कानपुर-कोलकाता ट्रेन में हुई घटना
फोटो:स्रोत इंटरनेट

घटना एक बार फिर गया जंक्शन से ही जुड़ रही है। पीड़ित यात्री ने बताया कि वे रांची जाने के लिए कानपुर-कोलकाता एक्सप्रेस से गया जंक्शन पर सवार हुए थे। जिन्हें पहले गोमो(नेताजी सुभाषचंद्र बोस जंक्शन) उतरना था। यहां से फिर दूसरी ट्रेन द्वारा रांची जाना था लेकिन सफर के दौरान ही उन्हें गिरोह के सदस्यों ने बिस्किट खिलाया। इसके बाद वे बेहोश हो गए।

एक सिपाही ने पीड़ित सिपाही को मदद पहुंचाई

होश आया तो खुद को धनबाद रेलवे स्टेशन पर पाया। जहां एक सिपाही ने उन्हें रांची जाने वाले बस का टिकट खुद के पैसे से कटा दिया और नकद दो सौ रुपये भी उन्होंने दी।

पीड़ित यात्री गयाजी के मानपुर में हैं रहते

जहखुरानी की घटना के शिकार यात्री अभय कुमार सिंह नामक यात्री ने बताया कि वे रांची में यातायात पुलिस के पद पर कार्यरत हैं। जो अपने गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्खीबाग मोहल्ले स्थित घर आए हुए थे। उन्हें ड्यूटी जॉइन करना था तो गया जंक्शन से ट्रेन पकड़ कर रांची जाने के लिए निकले थे।

पहले पानी का ऑफर दिया, बाद में बिस्किट खिला दिया

पीड़ित यात्री ने जो बातें बताई। उसके अनुसार गया जंक्शन पर जब ट्रेन में सवार हुए थे तो दो युवक उनके पास ही बैठे थे। पहले पानी पीने के लिए दिया पर उन्होंने ने मना कर दिया। बाद में जब ट्रेन कोडरमा-पारसनाथ स्टेशन के बीच ट्रेन थी तो उन्हें युवक ने बिस्किट दिया, जिसे खाया और इसके बाद वे बेहोश हो गए थे।

सोने का चेन, अंगूठी व मोबाईल फोन गायब हो गया

सिपाही अभय कुमार सिंह ने बताया उनके गले में रहे सोने का चेन, अंगूठी और मोबाईल फोन गायब हो गया है। उन्होंने बताया कि जब उनके परिवार वालों ने चोरी गए मोबाईल का टावर लोकेशन ट्रेस किया तो उनका मोबाईल तोपचांची के किसी हाईवे पर शो कर रहा था।

गया जंक्शन पर सवार गिरोह ने दिया घटना को अंजाम

उन्होंने बताया कि उन्हें विश्वास है कि गया जंक्शन पर सवार हुए युवाओं ने बिस्किट खिलाया था, जिसके बाद उनके साथ यह घटना हो गई। उन्होंने बताया कि उन्हें गया रेलवे स्टेशन की पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है। जहां वे अपनी शिकायत दर्ज कराएंगे।

गया-आसनसोल पैसेंजर ट्रेन में युवक हुआ था शिकार

बता दें कि 25.10.2025 को गया जंक्शन से खुलने वाली गया-आसनसोल सवारी ट्रेन में गया जिले के मोहनपुर प्रखंड के सिंधुगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले रितेश कुमार पिता घनश्याम यादव के साथ भी जहखुरानी की घटना हुई। जिसमें रितेश का दो मोबाइल फोन(एक नया, एक पुराना), चार साड़ियां, ₹15,000/- नकद आदि सामान लेकर जहाखुरानी गिरोह का सदस्य चंपत हो गया था। जिसकी जांच गया आरपीएफ और जीआरपी द्वारा की जा रही है।

आरपीएफ व जीआरपी द्वारा चलाया जा रहा जागरुकता अभियान

रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेल पुलिस द्वारा निरंतर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है कि यात्रा के दौरान किसी अपरिचित व्यक्ति से किसी प्रकार के खाने पीने की वस्तु नहीं लें। साथ ही यह भी अपील की जा रही है कि यदि यात्री को किसी प्रकार का किसी यात्री या व्यक्ति पर संदेह हो तो इसकी सूचना तुरंत दें। बावजूद इसके लोग इस तरह के गिरोह के झांसे में आ रहे हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *