देवव्रत मंडल

गया-डीडीयू रेलखंड के परैया स्टेशन पर 12444 आनंद विहार-हल्दिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना गया रेल थाना और रफीगंज आरपीएफ पोस्ट को स्टेशन मास्टर के द्वारा दे दी गई है। समाचार प्रेषण तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी। मृतक की उम्र 70 साल के आसपास बताई गई है।
इस संबंध में परैया स्टेशन पर ड्यूटी पर रहे स्टेशन मैनेजर शकील अहमद ने बताया कि 12444 आनंद विहार-हल्दिया सुपरफास्ट ट्रेन बुधवार की सुबह 8:14 बजे पास की थी। इसके बाद सूचना मिली कि ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके बाद आगे की कार्यवाही की गई। शव को रेल ट्रैक से हटाकर प्लेटफार्म पर किया गया ताकि ट्रेनों का परिचालन में अवरोध उत्पन्न नहीं हो। खबर लिखे जाने तक स्थानीय लोग मृतक की पहचान नहीं कर सके थे। चर्चा है कि आनंद विहार- हल्दिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर वृद्ध की मौत हो गई है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।