अनजान व्यक्ति से बिस्किट खाया और हुआ बेहोश, पहाड़पुर का युवक ट्रेन में हुआ जहरखुरानी का शिकार

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 151546660 17614071083743855563489360096752 अनजान व्यक्ति से बिस्किट खाया और हुआ बेहोश, पहाड़पुर का युवक ट्रेन में हुआ जहरखुरानी का शिकार
प्रतीकात्मक तस्वीर

गया-कोडरमा रेलखंड स्थित पहाड़पुर निवासी रितेश कुमार शुक्रवार को वाराणसी-आसनसोल पैसेंजर ट्रेन में नशा खुरानी गिरोह का शिकार हो गया। उसे बेहोशी की हालत में धनबाद स्टेशन पर उतारा गया और इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया।

घटना का विवरण:

  • रितेश कुमार मुंबई में एक निजी कंपनी में काम करता है और छठ मनाने के लिए गया स्टेशन पहुंचा था।
  • वह पहाड़पुर जाने के लिए वाराणसी-आसनसोल सवारी गाड़ी में बैठ गया।
  • उसके पास बैठे एक व्यक्ति ने उसे खाने के लिए बिस्कुट दिया, जिसे खाने के बाद वह बेहोश हो गया।
  • शनिवार की सुबह एसएनएमएमसीएच में उसे होश आया और उसने जीआरपी के अधिकारियों को अपनी पहचान बताई।

पुलिस कार्रवाई:

  • गया के रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह को जब इस की सूचना मिली तो उनके द्वारा इस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करने की बात कही गई है।
  • जीआरपी ने युवक को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया है और मामले की जांच की जा रही है।
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *