बस में सफर के दौरान मुसाफिर की मौत, पहचान नहीं हो सकी, शव  शेरघाटी थाना में रखा गया

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 2122555534 17676087783644397659619379300088 बस में सफर के दौरान मुसाफिर की मौत, पहचान नहीं हो सकी, शव  शेरघाटी थाना में रखा गया
दपहचान के लिए जारी किया गया मृतक का फोटो

डिहरी से फुसरो जा रही चेतक नामक बस में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जिसकी पहचान नहीं हो सकी है।
सूत्रों ने बताया कि बस में एक अज्ञात व्यक्ति चेतक बस में फुसरो के लिए शेरघाटी बस में बैठा था। बस में बैठे इस व्यक्ति की अचानक मौत हो गई। बस के चालक और खलासी ने तुरंत शव को शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल लाया। जहाँ चिकित्सक ने जांच कर मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को फिलहाल पहचान के लिए शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल में रखा है। पुलिस ने कहा है कि जो इस व्यक्ति को इनकी फ़ोटो देख कर पहचान कर सकते हैं। वे उनके परिजनों को सूचित कर दें। ताकि शव को लेकर जा सकते हैं। इसके लिए शेरघाटी थाना में सम्पर्क किया जा सकता है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *