देवब्रत मंडल

सोमवार को 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के क्रम में एक यात्री चलती ट्रेन से प्लेटफॉर्म पर गिर गया। जिसमें यात्री को चोटें आईं हैं। जिसे रेलकर्मियों ने तुरंत अस्पताल में भर्ती करवा दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है। लोगों ने इस नेक काम के लिए रेलकर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।
थ्रू पास कर रही ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते वक्त हुई घटना
यह घटना डीडीयू मंडल के मानपुर जंक्शन पर हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गया जंक्शन से खुलकर हावड़ा जा रही 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पर चलकर मानपुर जंक्शन पर इस ट्रेन का ठहराव नहीं होने के कारण मानपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 02 से थ्रू पास कर रही थी। इसी बीच एक व्यक्ति चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में प्लेटफॉर्म के हावड़ा छोर पर ट्रेन की चपेट में आ गया।
ऑन ड्यूटी रेलकर्मियों ने अस्पताल पहुंचाया
ऑन ड्यूटी आरपीएफ स्टाफ रोहित रंजन, पॉइंट्स मैन अजय, उदय, केएन श्रीवास्तव तथा कुछ स्थानीय लोगों की मदद से घायल यात्री को स्ट्रेचर पर लिटाकर मानपुर स्वास्थ्य केंद्र के एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल पहुंचा दिया। जिससे उसे समय पर चिकित्सा सुविधा मिल गई। जहाँ इलाज के बाद यात्री को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
घायल व्यक्ति नवादा जिले का रहनेवाला बताया गया
रेल सूत्रों ने बताया कि रेलकर्मियों की सतर्कता से यात्री को ज्यादा गहरी चोट नहीं पहुंची। अपने कर्तव्यों के निर्वहन करते हुए रेलकर्मियों ने उसकी जान बचा लिया। घायल व्यक्ति नवादा जिले का रहनेवाला विपिन मांझी(50) बताया गया है जो शायद नवादा जाने के लिए चलती ट्रेन में चढ़ने के क्रम में इसकी चपेट में आ गया।
