देवब्रत मंडल

चार दिवसीय छठ महापर्व संपन्न हो चुका है। रेलयात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल ने गया से दिल्ली के लिए 28 अक्टूबर को एक विशेष ट्रेन की सुविधा उपलब्ध कराया है। 28 अक्टूबर को दोपहर बाद 3:45बजे गया जंक्शन से दिल्ली(सब्जी बाग) स्टेशन के लिए एक स्पेशल ट्रेन 03641 अप ट्रेन खुलेगी। इस ट्रेन में 20 कोच होंगे। सभी कोच सामान्य(जनरल डिब्बे) हैं। गया जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यह विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है ताकि दिल्ली की ओर जाने वाले यात्रियों को सुविधा हो। उन्होंने दिल्ली की ओर जाने वाले यात्रियों से अपील किया है कि इस ट्रेन का लाभ उठाएं। जो लोग छठ पर्व करने के लिए गया, नवादा, जहानाबाद, औरंगाबाद आदि जिले में अपने घरों को आए हुए हैं और छठ पूजा संपन्न हो जाने के बाद दिल्ली की ओर लौटना चाहते हैं, उनके लिए खास कर यह ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन केवल आज भर के लिए चलाने का निर्णय लिया गया है। यात्री टिकट बुकिंग काउंटर पर टिकट नहीं ले सकते हैं तो उनके लिए प्लेटफॉर्म पर ही टिकट खरीदने की सुविधा प्रदान किया है। यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखकर रेलवे ने यह विशेष सुविधा उपलब्ध कराया है।
