✍️देवब्रत मंडल

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर गाड़ी संख्या 08439/08440 पुरी-पटना-पुरी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में वृद्धि की गयी है। इस आशय की जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया विस्तारित अवधि के साथ अब इस ट्रेन का परिचालन (मोकामा, किऊल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर के रास्ते) पूजा स्पेशल ट्रेन के रूप में दिनांक 05.10.2024 से 01.12.2024 तक और 9-9 ट्रिप किया जाएगा। उन्होंने बताया
गाड़ी संख्या 08439 पुरी-पटना पूजा स्पेशल प्रत्येक शनिवार को पुरी से 14.55 बजे खुलकर अगले दिन 09.25 बजे पटना पहुंचती है। वापसी में गाड़ी संख्या 08440 पटना-पुरी पूजा स्पेशल प्रत्येक रविवार को पटना से 13.30 बजे खुलकर अगले दिन 09.45 बजे पुरी पहुंचती है ।