देवब्रत मंडल

विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला 2025 में गया जी आने वाले तीर्थयात्रियों को पिछली बार की तरह गंगाजल उपलब्ध कराए जाने की योजना है। पर जिन्हें गंगाजल भेजना है उस जल संसाधन विभाग(गंगाजल उद्भव) से जुड़े कार्यालय के अधिकारी को खबर लिखे जाने तक इस संबंध में कोई पत्र लिखकर निर्देशित नहीं किया जा सका है।
इस संबंध में जब कार्यपालक अभियंता ओम कुमार से पूछा गया कि क्या इस बार गंगाजल गया डेयरी को भेजने से संबंधित कोई निर्देश(पत्र) प्राप्त हुआ है या नहीं? तो उन्होंने बताया कि आपसे बात करने वक्त तो ऐसा कोई पत्र हमें नहीं मिला है। हालांकि उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम को लेकर हो सकता है कि इस संबंध में निर्गत पत्र उनके तक नहीं पहुंचा है। डेयरी द्वारा टैंकर भेजा जाएगा तो वे गंगाजल भेज देंगे।
इधर गया डेयरी के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर गंगाजल पैक करने के लिए पैकेट तैयार कर लिए गए हैं लेकिन गंगाजल कहां से उन्हें उपलब्ध कराया जा रहा है, इसकी विशेष जानकारी पत्र के माध्यम से नहीं दी गई है।
बता दें कि गत वर्ष पितृपक्ष मेला में आए तीर्थयात्रियों के बीच करीब 13-15 हजार लीटर गंगाजल पैकेट में तैयार कर वितरित किया गया था। इसको लेकर गंगाजल उद्भव परियोजना से जुड़े पदाधिकारी और गया डेयरी फार्म से जुड़े पदाधिकारियों के सम्यक प्रयास से गंगाजल वितरण किया गया था लेकिन इस बार डेयरी और गंगाजल उद्भव परियोजना से जुड़े पदाधिकारियों के बीच उहापोह की स्थिति बनी हुई है।