देवब्रत मंडल

गया-कोडरमा रेल खंड के पहाड़पुर-वंशी नाला रेल खंड के रातों गांव के पास एक 55 वर्षीय महिला ट्रेन के चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान नहीं हो सकी है।
घटना इस प्रकार हुई
- घटना पोल संख्या 438/19-21 के पास हुई जब महिला रेलवे ट्रैक पार कर रही थी।
- महिला मालगाड़ी की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
आरपीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
- कोडरमा आरपीएफ पोस्ट प्रभारी दीपक कुमार ने घटना की जानकारी फतेहपुर थाना को दी।
- पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया।
पोस्टमार्टम के बाद शव की पहचान
- फतेहपुर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव की पहचान के लिए 72 घंटे गया स्थित शीतगृह में रखा जाएगा।