गया में ट्रेन के चपेट में आने से महिला की मौत, पहचान में जुटी पुलिस

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image1922188907 17506940647227902991582337561220 गया में ट्रेन के चपेट में आने से महिला की मौत, पहचान में जुटी पुलिस
(पहचान के लिए फोटो लगाना जरूरी था)

गया-कोडरमा रेल खंड के पहाड़पुर-वंशी नाला रेल खंड के रातों गांव के पास एक 55 वर्षीय महिला ट्रेन के चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान नहीं हो सकी है।

घटना इस प्रकार हुई

  • घटना पोल संख्या 438/19-21 के पास हुई जब महिला रेलवे ट्रैक पार कर रही थी।
  • महिला मालगाड़ी की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

आरपीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

  • कोडरमा आरपीएफ पोस्ट प्रभारी दीपक कुमार ने घटना की जानकारी फतेहपुर थाना को दी।
  • पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया।

पोस्टमार्टम के बाद शव की पहचान

  • फतेहपुर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव की पहचान के लिए 72 घंटे गया स्थित शीतगृह में रखा जाएगा।
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *