कोंच से डी.के. यादव की खास रिपोर्ट

कोंच। आंती थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर मोड़ के पास देर रात ऑटो पलटने से एक युवक की मौत हो गई जिसे रविवार की सुबह साढ़े सात बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज गया भेजा गया है। बता दें कि कोंच थाना क्षेत्र के ग्राम विजयपुर निवासी योगेंद्र यादव के 16 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार उर्फ गंगा अपने ही गांव के उदय यादव के घर से तिलक समारोह में शामिल होने के लिए रफीगंज प्रखंड के खैरी निवासी विभूति यादव के घर जा रहा था तभी विश्वनाथपुर मोड़ के पास पहुंचते ही ऑटो चालक का संतुलन बिगड़ जाने के कारण ऑटो पलटी मार दी जिससे रूपेश कुमार उर्फ गंगा समेत अन्य लोग घायल हो गए। रात्रि गश्ती में रहे आंती पुलिस ने घायल रूपेश कुमार उर्फ गंगा को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। रूपेश कुमार उर्फ गंगा को छाती व पेट में गंभीर चोट होने के कारण देर रात करीब 1 बजे मौत हो गई। वहीं, अन्य लोगों को मामूली चोट लगी है। आंती थाना के एस आई अभिलाष सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया है। वहीं, पीड़ित परिवार में चीख पुकार मचा हुआ है। मालूम हो कि पांच भाई में सबसे छोटा रूपेश कुमार उर्फ गंगा था जो वर्ग 9 का छात्र था। उसके पिता एक छोटा किसान हैं और मजदूरी करते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार के लिए मुआवजा राशि की मांग की है।