
टिकारी संवाददाता: भाजपा नेत्री पुष्पा चौरसिया को नगर भाजपा का दूसरी बार मंडल अध्यक्ष बनने पर अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। स्थानीय विश्व हिंदू के प्रांगण में शुक्रवार की शाम आयोजित कार्यक्रम में नगर के भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पार्टी के कई नेता उपस्थित होकर दुबारा अध्यक्ष बनने पर बधाई दी। इस अवसर पर अध्यक्ष चौरसिया ने कहा की संगठन के प्रति निष्ठा एवं अच्छे कार्यशैली को देखते हुए जिला कमेटी ने जो मुझपर विश्वास जताया है उसपर खरे उतरने का प्रयास करूंगी। इसके लिए उन्होंने पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं नेताओं के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि नगर की एक सशक्त कमेटी का गठन होगा और सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को संगठन में सम्मान मिलेगा। अध्यक्ष चौरसिया को बधाई देने वालों में नगर महामंत्री प्रभास आनंद, सुधीर कुमार, रमेश कुमार, शंभु नाथ केसरी, युवा मोर्चा अध्यक्ष रंजीत कुमार, संजय गुप्ता, रंजीत कुमार, राजेश रजक, सुनील कुमार, दीपक चौरसिया, गणेश कुमार आदि दर्जनों लोग शामिल है।