राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर गुरुकुल में बच्चो के बीच दौड़ प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

Deepak Kumar
2 Min Read
img 20240112 wa00173156415307620771493 राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर गुरुकुल में बच्चो के बीच दौड़ प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र के कठौतिया केवाल पंचायत अंतर्गत रंगून नगर स्थित गुरुकुल संस्थान में राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गुरुकुल संस्थान के फाउंडर नरेश भारती ने बताया की युवाओं में खेल भावना तथा राष्ट्र भावना के प्रति जागरूकता के लिए प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि 1600 मीटर दौड़ में शिवम कुमार प्रथम तथा 800 मीटर की दौड़ में रंजन कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं इस कार्यक्रम के बाद 20 जरूरतमंद गरीब लोगो के बीच कंबल का वितरण किया गया।

image editor output image1496952325 17050745957653182948130846111250 राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर गुरुकुल में बच्चो के बीच दौड़ प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

इस मौके पर भाकपा नेता वीरेंद्र सान्याल , समाजसेवी सह पूर्व मुखिया मिथलेश यादव , सत्येंद्र यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे तथा दौड़ प्रतियोगिता में शामिल युवाओं को अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर उपस्थित समाजसेवी सह पूर्व मुखिया मिथलेश यादव ने कहा कि फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र में गुरुकुल के फाउंडर नरेश भारती ने जो शिक्षा और और युवाओं के लिए जो कार्य किए है वो बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने बताया की कम संसाधन में और सुदूर क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाने में गुरुकुल का अहम योगदान रहा है। वहीं भाकपा नेता वीरेंद्र सान्याल ने कहा कि भारतीय रेलवे में कार्यरत रहने के बावजूद युवाओं के लिए समय निकालकर सही मार्गदर्शन और सहयोग के लिए नरेश भारती सदैव तत्पर रहते है।

Share This Article
Follow:
Deepak Kumar – A dedicated journalist committed to truthful, unbiased, and impactful reporting. I am the Founder and Director of Magadh Live news website, where every piece of news is presented with accuracy and integrity. Our mission is to amplify the voice of the people and highlight crucial issues in society. "True Journalism, Unbiased News" – This is our core principle!
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *