रेल महाप्रबंधक ने गया जंक्शन पर यात्री सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 158011307 17614050506554618406518407577719 रेल महाप्रबंधक ने गया जंक्शन पर यात्री सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
निरीक्षण करते रेल महाप्रबंधक व साथ में डीआरएम

बिहार में लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर रेलमार्ग से आने जाने वाले यात्रियों को किस प्रकार की सुविधाएं और सुरक्षा की व्यवस्था गया जंक्शन पर की गई है। उसका जायजा लेने के लिए पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह शनिवार की शाम गया रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने एक एक चीजों का सघन निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए की गई व्यवस्था तथा तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने डीडीयू के डीआरएम के साथ हर चीजों का जायजा भी लिया। वहीं प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त अमरेश कुमार ने डीडीयू मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी. राज के साथ भीड़ प्रबंधन को लेकर गया जंक्शन पर तैनात किए गए पदाधिकारियों और बल के जवानों की कार्यप्रणाली की भी समीक्षा की। निरीक्षण के क्रम में सीनियर डीसीएम सहित डीडीयू के पदाधिकारी व गया जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक विनोद कुमार सिंह, एसएस मिथिलेश कुमार आदि भी मौजूद थे।

निरीक्षण के मुख्य बिंदु:

  • जीएम श्री सिंह ने गया जंक्शन के प्लेटफॉर्म का जायजा लिया और प्रतीक्षालय को देखा।
  • उन्होंने होल्डिंग एरिया में पहुंचकर यात्रियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया। यात्रियों से उनकी राय भी ली गई।
  • जीएम डीडीयू-गया रेलखंड का विंडो निरीक्षण करते हुए गया पहुंचे थे। जिसमें उन्होंने रेलवे ट्रैक, सिग्नल सिस्टम, फुट ओवरब्रिज सहित अन्य सिस्टम को जांचा।
  • उन्होंने निर्देश दिया कि ट्रेनों का परिचालन निर्धारित समय से करें, ट्रेन के अचानक प्लेटफॉर्म बदले जाने की कोशिश करने से बचें और यदि जरूरी हो जाता है तो इसकी सूचना पहले से ही यात्रियों के बीच इसकी उद्घोषणा निरंतर करें ताकि रेलयात्रियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

डीआरएम ने महाप्रबंधक को दी जानकारी

image editor output image 155240744 17614053273397721604845395258276 रेल महाप्रबंधक ने गया जंक्शन पर यात्री सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
  • डीडीयू के डीआरएम उदय सिंह मीना ने जीएम श्री सिंह को छठ पर्व को लेकर की गई विशेष व्यवस्थाओं से अवगत करवाया। गया रेलवे स्टेशन की व्यवस्था के बारे में विस्तार से उन्होंने जानकारी दी।
  • आरपीएफ के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त (आइजी) अमरेश कुमार ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और यात्रियों की सुरक्षा पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
  • आइजी ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए हर पल चेकिंग अभियान चलाया जाएगा और छठ पर्व को लेकर लगातार फ्लैग मार्च किया जाएगा। फुट ओवर ब्रिज पर किसी यात्री को बैठे नहीं रहने दें।
  • जीएम ने निर्देश दिया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आरपीएफ, जीआरपी और रेलवे अधिकारियों की टीम आपस में सहयोग करें।

सुरक्षा व्यवस्थाएं:

  • यात्रियों की सुरक्षा के लिए हर पल चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।
  • छठ पर्व को लेकर लगातार फ्लैग मार्च किया जाएगा और यात्रियों को जागरूक किया जाएगा।
  • यात्रियों से अपील किया गया कि लावारिस वस्तुओं को हाथ न लगाएं और इसकी सूचना तुरंत आरपीएफ एवं रेल पुलिस को तुरंत दें।
  • छठ पर्व को ध्यान में रखकर चलाई जा रही विशेष ट्रेन के बारे में समय समय पर उद्घोषणा करते रहने का भी निर्देश दिया गया।
  • किसी तरह के अतिक्रमण पर विशेष ध्यान रखने और ऐसा करते पाए जाने वाले लोगों के विरुद्ध सख्त कदम उठाने का भी निर्देश अधीनस्थ पदाधिकारियों को दिए।
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *