वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

कई दिनों से गयावासी जिस दिन का इंतजार कर रहे थे, वो घड़ी आ गई। मंगलवार को दोपहर बाद गया जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर रांची से चलकर वंदे भारत ट्रेन गया जंक्शन पर आई। ट्रेन का स्वागत स्काउट एंड गाइड के लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। लेकिन रेल अधिकारियों के दिल में एक कशक सी रह गई। वो ये कि उन्हें यहां ट्रेन को हरी झंडी दिखाने का अवसर हाथ से निकल गया। नेताओं के भीड़ के आगे उनकी एक न चल पाई। ट्रेन के गया जंक्शन पर रुकने के बाद यहां से पटना जंक्शन के लिए रवानगी से पहले हरी झंडी दिखाने के लिए कोच से तो प्लेटफॉर्म पर उतर कर भी आए। इंजन के पास आकर रेल अधिकारियों को झंडी दिखाने के लिए नेताओं के साथ भी आना था, लेकिन नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ ने उन्हें आगे नहीं दिया और पुनः अधिकारी ट्रेन पर सवार हो गए।

नेताओं ने हरी झंडी दिखाई और वंदे भारत सेमी स्पीड ट्रेन पटना के लिए रवाना हुई। स्वागत के लिए गया जंक्शन पर लोगों की भारी भीड़ थी। लोगों में उत्साह बना रहा। जदयू सांसद विजय कुमार, भाजपा के गया नगर विधायक डॉ. प्रेम कुमार, सासाराम के सांसद छेदी पासवान, औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह के अलावा भाजपा और जदयू के कार्यकर्ता भी मौके पर मौजूद रहे। साथ ही नेताओं ने उद्घाटन समारोह को संबोधित किया। भाजपा नेता नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते सुने गए। पूर्व निर्धारित समय से काफी देर बाद वंदे भारत ट्रेन रांची से चलकर गया पहुंची। निर्धारित समय से अधिक देरी तक यहां ट्रेन रुकने के बाद पटना के लिए रवाना हुई। सुरक्षा में तैनात आरपीएफ और जीआरपी के स्थानीय पदाधिकारी को मशक्कत करते दिखे।

ढोल नगाड़ों के साथ ट्रेन का स्वागत किया गया विधिवत नारियल फोड़ कर शुभ शगुन की रीत हुई। इसके बाद गया, सासाराम और औरंगाबाद के सांसद व गया नगर विधायक ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। झंडी दिखाते ही चालक ट्रेन को पटना पहुंचाने के लिए निकल पड़े। विशेष बात यह देखने को भी मिली कि रेल के बड़े अधिकारी इस ट्रेन से रांची से गया आए थे। वे भी पटना के लिए ट्रेन के रवाना होने के पहले हरी झंडी नहीं दिखा सके। भारी भीड़ की वजह से वे इंजन के पास नहीं पहुंच सके। भारी मन वे वापस अपने कोच में चले गए। 28 जून से यह ट्रेन नियमित रूप से पटना से चलने लगेगी। पटना से यह ट्रेन सुबह 7 बजे प्रस्थान करेगी। 8:15 में गया जंक्शन पर आएगी। आज गया से खुलने के बाद यह ट्रेन 30 मिनट में जहानाबाद स्टेशन पर पहुंची और जहानाबाद से खुलने के बाद ट्रेन 34 मिनट का समय लेते हुए पटना जंक्शन पर पहुंची। देखा जाए तो 1 घंटा 4 मिनट में वंदे भारत ट्रेन 92 किमी की दूरी तय कर ली।