देवब्रत मंडल

गया जी में मंगलवार को तीन अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। जिसमें एक ऑटो रिक्शा चालक, एक वृद्ध व एक महिला की मौत हुई है। पहली घटना में, ईश्वर चौधरी हाल्ट के पास एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान राजू कुमार के रूप में हुई है, जो एक ऑटो चालक था। घटना की पुष्टि रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने की है। दूसरी घटना में, गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर परैया और गुरारू स्टेशन के बीच एक अज्ञात वृद्ध का शव बरामद हुआ। शव दो टुकड़ों में था, जिसमें धड़ पटरी के बीच में और सिर पटरी के नीचे पड़ा था। पुलिस का मानना है कि यह घटना ट्रेन से कटकर हुई है। मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है, और पुलिस शव के पास से कोई पहचान पत्र या अन्य दस्तावेज नहीं मिलने की बात कह रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। जबकि तीसरी घटना गया जंक्शन के गार्ड रनिंग रूम के पास की है। यहां एक वृद्ध महिला की लाश की सूचना के बाद डेल्हा थाना और रेल थाना के बीच घटनास्थल को लेकर कुछ समय के लिए जांच पड़ताल शुरू हो गई। बाद में गया रेल थाना क्षेत्र में शव के होने की बात सामने आई। इसके बाद शव को बरामद कर रेल पुलिस ने आगे की कार्यवाही की। मृतका की उम्र करीब 70 साल के आसपास रहने की बात बताई गई है। जिसकी भी पहचान नहीं हुई है। रेल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।