असहाय बुजुर्ग को चोट लगने की सूचना मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल ने पहुंचाई सहायता

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image258299624 17512180493536522742609959063992 असहाय बुजुर्ग को चोट लगने की सूचना मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल ने पहुंचाई सहायता
सहायता प्रदान करते लाल कुली

गया रेलवे स्टेशन पर एक असहाय बुजुर्ग को चोट लगने की सूचना मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उनकी सहायता की। यह घटना दिनांक 29.06.25 को घटी, जब एक अज्ञात व्यक्ति ने RPF को सूचित किया कि गया रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या-2 पर फूड स्टॉल संख्या-8 के पास एक बुजुर्ग को चोट लगी है और वे दर्द से कराह रहे हैं।

RPF की तत्काल कार्रवाई

  • RPF के निरीक्षक प्रभारी बनारसी यादव ने तुरंत स्टेशन पर ड्यूटी अधिकारी स.उ.नि. एम.के. अकेला को चोटिल बुजुर्ग की सहायता करने का निर्देश दिया।
  • स.उ.नि. एम.के. अकेला अपने स्टाफ आरक्षी संजीत सिंह, आरक्षी शशि शेखर, और आरक्षी देवेंद्र प्रसाद के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बुजुर्ग की सहायता की।
  • RPF के जवानों ने बुजुर्ग को रेलवे अस्पताल ले जाकर डॉक्टर से उपचार करवाया।

बुजुर्ग की सहायता

  • उपचार के बाद बुजुर्ग ने अपना नाम अर्जुन सिंह बताया और बताया कि वह पटना के उभरौल पोठही के रहने वाले हैं।
  • उन्होंने इच्छा जताई कि वह पटना जाना चाहते हैं और अब ठीक हैं।
  • RPF के जवानों ने उन्हें ह्वीलचेयर की सहायता से ट्रेन नंबर 12366 पटना जन शताब्दी एक्सप्रेस में सकुशल बैठाया।

यात्रियों की सराहना

  • प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों ने RPF की इस निस्वार्थ कार्यवाही की सराहना की और उनका कोटि-कोटि धन्यवाद किया।
  • RPF ने सूचना देने वाले अज्ञात सज्जन व्यक्ति को भी धन्यवाद दिया।

ऑपरेशन सेवा का उद्देश्य

  • ऑपरेशन सेवा का उद्देश्य रेलवे यात्रियों को सहायता और सुरक्षा प्रदान करना है।
  • RPF की टीम इस ऑपरेशन के तहत लगातार कार्य कर रही है और यात्रियों की सहायता के लिए तत्पर है।

यात्रियों से अपील

  • RPF के पोस्ट प्रभारी निरीक्षक श्री यादव ने यात्रियों से अपील की है कि रेलवे परिसर में होने वाली किसी भी घटना की सूचना तुरंत RPF को 9771427701 नंबर पर दें ताकि आवश्यक सहयोग, सेवा, सहायता और कार्रवाई की जा सके।
TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *