रेल एसएसपी ने कहा-कानून से ऊपर कोई नहीं,पुलिसकर्मी भी बच नहीं पाएंगे, कांडों की हुई गहन समीक्षा

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image1883626360 17684882587181319012000721450910 रेल एसएसपी ने कहा-कानून से ऊपर कोई नहीं,पुलिसकर्मी भी बच नहीं पाएंगे, कांडों की हुई गहन समीक्षा
समीक्षा बैठक में रेल एसएसपी व अन्य

पटना रेल जिला के एसएसपी अनंत कुमार राय ने हाल ही में गया रेल थाना क्षेत्र में हुए सोना लूटपाट कांड की विशेष रूप से समीक्षा की। इस कांड में अबतक जितने भी तथ्य और साक्ष्य सामने आए हैं, उनकी गहनता से जांच की गई है। एसएसपी ने लूटपाट की घटना में शामिल अपराधियों की पहचान, उनके नेटवर्क और घटना के बाद के सारे तथ्यों एवं घटना कारित होने के पीछे कारणों पर विस्तार से चर्चा की।

आरोपितों की गिरफ्तारी में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरतने का निर्देश

एसएसपी ने निर्देश दिया कि तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचनाओं के आधार पर जांच को और तेज किया जाए, ताकि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके। बैठक में चार सिपाही और दो सिविलियन के खिलाफ वारंट जारी होने के मामले पर भी चर्चा की गई। एसपी अनंत कुमार राय ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वारंट जारी होने के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए।

बढ़ते अपराध, सुरक्षा व्यवस्था एवं लंबित मामलों की हुई विस्तृत समीक्षा

उन्होंने कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं है और यदि पुलिसकर्मी भी अपराध में संलिप्त पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गुरुवार को रेल डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर तथा विभिन्न रेल थानों के थानाध्यक्षों के साथ एसएसपी विशेष समीक्षा बैठक की। यह बैठक पटना स्थित रेलवे पुलिस कार्यालय में आयोजित की गई। जिसमें रेलवे क्षेत्र में बढ़ते अपराध, सुरक्षा व्यवस्था और लंबित मामलों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।

image editor output image1882702839 17684883442928789757034998661268 रेल एसएसपी ने कहा-कानून से ऊपर कोई नहीं,पुलिसकर्मी भी बच नहीं पाएंगे, कांडों की हुई गहन समीक्षा
बैठक में शामिल पदाधिकारी

अपराध नियंत्रण को सर्वोच्च प्राथमिकता, सख्त निर्देश

बैठक के दौरान एसपी अनंत कुमार राय ने अपराध नियंत्रण को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए अधिकारियों और जवानों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही, उदासीनता या अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अपराध नियंत्रण या जांच कार्य में कोताही बरतने वाले अधिकारियों एवं जवानों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

सूचना तंत्र को मजबूत करने और यात्रियों में सुरक्षा का भरोसा कायम रखने की अपील

एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को नियमित गश्त, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एसपी ने अधिकारियों से आपसी समन्वय बढ़ाने, सूचना तंत्र को मजबूत करने और यात्रियों में सुरक्षा का भरोसा कायम रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि रेलवे क्षेत्र में अपराध मुक्त वातावरण बनाना पुलिस की सामूहिक जिम्मेदारी है और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।

गया रेल डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष भी थे शामिल

बैठक में पटना रेल जिला के गया रेल अनुमण्डल के डीएसपी आलोक कुमार सिंह, गया सर्किल इंस्पेक्टर सौम्य प्रियदर्शी, सासाराम रेल अंचल के निरीक्षक, पटना, गया रेल थानाध्यक्ष शिव कुमार, जहानाबाद रेल थानाध्यक्ष, तारेगना थानाध्यक्ष, भभुआ, डेहरी, सोन नगर, सासाराम आदि सहित मुख्यालय रेल डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष शामिल हुए।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *