बारिश ने रोकी ट्रेन, ग्रैंडकॉर्ड रेलखंड पर पहाड़ की चट्टान,मिट्टी और पेड़ टूटकर रेल लाइन पर गिरी,रेलकर्मी परेशान

Deobarat Mandal

देवव्रत मंडल

image editor output image 1522149265 17580299198792107422830127590184 बारिश ने रोकी ट्रेन, ग्रैंडकॉर्ड रेलखंड पर पहाड़ की चट्टान,मिट्टी और पेड़ टूटकर रेल लाइन पर गिरी,रेलकर्मी परेशान
भारी बारिश के कारण लैंड स्लाइड की तस्वीर

पूर्व मध्य रेल के धनबाद मंडल अंतर्गत गया-कोडरमा रेल खंड के बसकटवा-नाथगंज स्टेशन के बीच भारी बारिश के कारण लैंड स्लाइड हुई। जिसके कारण इस रेलखंड के डाउन लाइन पर करीब तीन घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा। घटना मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे अत्यधिक बारिश के कारण हुई। जब पहाड़ से मिट्टी, चट्टान और पेड़ की टहनियां रेलवे ट्रैक पर आ गिरीं। ट्रेनें जहां तहां रुक गई। आपात स्थिति को देखते हुए रेल प्रशासन ने एहतियातन परिचालन शुरू करने के लिए टीम को लगाया। इसके बाद इस रेलखंड के डाउन लाइन पर परिचालन शुरू हो सका। डीडीयू मंडल के गया एवं मानपुर जंक्शन के स्टेशन प्रबंधक सहित परिचालन से जुड़े कर्मचारियों में  इस घटना को लेकर परेशानी बढ़ गई। ट्रेनों के रिसीव करने के लिए गया एवं मानपुर जंक्शन पर लाइन नहीं बन पा रहा था। इसके कारण परिचालन विभाग के कर्मचारियों में एक अलग से बेचैनी थी। गया जंक्शन पर यात्रियों को इसको लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ा।

मुख्य विवरण:

  • घटना का समय: मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे
  • प्रभावित क्षेत्र: बसकटवा-नाथगंज स्टेशन के बीच डाउन लाइन
  • राहत कार्य: रेलकर्मियों और आरपीएफ की टीम ने मलबा हटाने का काम किया
  • परिचालन पुनः शुरू: करीब 4:10 बजे रेल परिचालन शुरू हुआ
  • प्रभावित ट्रेनें:
    • पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (12802): बसकटवा से गुजरने वाली थी, लेकिन लैंडस्लाइड की सूचना मिलने पर रोक दी गई
    • राजगीर कोडरमा एक्सप्रेस: गुरपा में खड़ी रही
    • आरा रांची एक्सप्रेस: पहाड़पुर में खड़ी रही
    • कोसी हटिया एक्सप्रेस: गया में खड़ी रही

गनीमत रही कि घटना के समय कोई ट्रेन गुजर नहीं रही थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रैक मैन की सूझबूझ से समय रहते रेलवे कंट्रोल को सूचना दी गई और ऐहतियातन परिचालन रोक दिया गया ¹ ²।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *